बुधवार (28 दिसंबर 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माताजी का हालचाल जानने के लिए गुजरात के अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता अस्पताल पहुँचे। बता दें, पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत गुजरात भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और विधायक भी अस्पताल पहुँचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांस में सुबह हुई तकलीफ की वजह से पीएम मोदी की मां हीराबेन यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बता दें, हीराबेन मोदी गुजरात की राजधानी गाँधीनगर में अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रायसेन स्थित वृन्दावन बँगला-2 में रहती है।
#WATCH | PM Modi arrives at UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre in Ahmedabad where his mother Heeraben Modi is admitted
As per the hospital, her health condition is stable. pic.twitter.com/j9Yp3udunB
— ANI (@ANI) December 28, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन पहले ही अस्पताल में मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अपनी बीमार मां से मिलने के बाद पीएम मोदी अस्पताल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। वहीं पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने हीराबेन मोदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।