एक तरफ चीन में कोरोना संक्रमण की स्थिति से दुनिया की चिंताए बढ़ गई है, तो वहीं दूसरी तरफ महामारी के खतरे के बीच चीन से बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है, जहां कोरोना विस्फोट के कारण मच रही भीषण तबाही के बावजूद लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर नए साल का जश्न मानते हुए नजर आए। इस दौरान भारी संख्या में लोग आतिशबाजी के साथ साथ एक दूसरे को गले लगते हुए भी दिखे। हालांकि, इस दौरान सभी लोग मास्क पहने हुए थे।
चीन में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सारी रोक-टोक हटने के बाद अब नए साल के मौके पर होने वाले आयोजनों से संक्रमण की स्थिति और गंभीर होने की संभावना पैदा हो गई है। चीन में नए साल पर इस प्रकार की घोर लापरवाही को लेकर लोगों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को कहा, कि पिछले साल के अंतिम महीने से कोरोना महामारी बहुत गंभीर स्थिति में है और पहले उन्हें लगा, कि वे फिर से कहीं संक्रमित ना हो जाये, लेकिन फिर सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर, वे स्वयं को रोक नहीं पाए।
Amid the COVID-19 scare, China witnessed massive New Year celebrations, as thousands of people gathered on the streets to welcome 2023!#China #COVID #NewYear #NewYear2023 #ChinaCOVID pic.twitter.com/Ta5XdLdIDR
— News18.com (@news18dotcom) January 1, 2023
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में स्वीकार किया है, कि चीन में कोरोना संक्रमण नए चरण में पहुंच गया है और बेहद कठिन चुनौतियाँ सामने है। चिनफिंग ने कहा, कि यह गंभीर स्थिति पूरे देश में है, और किसी के लिए भी रास्ता आसान नहीं है, क्योंकि देश अप्रत्याशित मुश्किलों और चुनौतियों से जूझ रहा है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया स्थित एक प्रकाशन (news.com.au) ने एक डेटा फर्म के आंकड़ों के हवाले से कहा, चीन में कोरोना महामारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर प्रति दिन 9,000 हो गई है। रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई है, कि ब्रिटिश-आधारित शोध फर्म Airfinity ने संभावना जताई है, कि चीन में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दोगुनी हो गई है, क्योंकि संक्रमितों की तादात बहुत बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है, कि लगभग तीन साल तक कोरोना संक्रमण से रोक उपायों और कड़े प्रतिबंधों को लागू रखने के बाद चीन की शी चिनफिंग सरकार ने दिसंबर में सारी पाबंदियों हटाते हुए देश में गतिविधियों को सामान्य कर दिया है। हैरान करने वाली बात है, कि यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब पाबंदिया हटाते ही चीन में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। वहीं 17 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले चीन को कोरोना संक्रमण के चलते बड़े नुकसान की संभावना पैदा हो गई है।
बता दें, भारत सरकार द्वारा एयरलाइन कंपनियों को नए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है। चीन, सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले विमान यात्रियों के लिए एक जनवरी,2023 से आरटी-पीसीआर की ‘नेगिटिव’ रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वाले विमान यात्रियों के लिए संशोधित कोरोना दिशा-निर्देश जारी किये है।