राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 वर्षीय युवती को कार से करीब 11 किलोमीटर घसीटकर मार डालने की दर्दनाक घटना को लेकर से कंझावला में लोगों के बीच बेहद आक्रोश है। बता दें, बीते रविवार (1 जनवरी, 2023) की सुबह 20 वर्षीय युवती को कार से घसीटने के कारण उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सोमवार को (2 जनवरी, 2023) को सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया और पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
सोमवार सुबह हजारो लोग मृतका के परिजनों के साथ सुल्तानपुरी थाने के बाहर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ दिनभर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान सुल्तानपुरी थाने के बाहर पहुँची मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक राखी बिड़ला (Rakhi Birla) को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है, कि घटना को देखते हुए मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़ला सुल्तानपुरी थाने पहुंची, तो लोगों ने उनकी कार को भी घेर लिया और कार के शीशे तोड़ डाले। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएँ दिखी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि राखी बिड़ला की गाड़ी पहुँचते ही वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे आप विधायक को देखते ही उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और उन्हें वहाँ से भगा दिया।
दुःखद घटना पर राजनीति करने गये सुल्तान पूरी थाने के बाहर मंगोल पूरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान के पहुँचते ही लोग गुस्सा हो गया उन्हें वहाँ से भगा दिया। pic.twitter.com/c4k8K3jnzL
— Vikram Mittal🇮🇳 (@VikramMittalBjp) January 2, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाने में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आप विधायक पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मुद्दे पर राखी बिड़ला ने कहा, कि लोगों ने उनकी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी समझकर घेरा और उनका विरोध किया। राखी ने कहा, “पुलिस-प्रशासन का लचर रवैया है। लोगों का गुस्सा मुझ पर या फिर मेरी गाड़ी पर उतरे, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
जानकारी के लिए बता दें, राजधानी दिल्ली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बीते 1 जनवरी की रात युवती स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। तभी, एक कार से उसका एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट में युवती कार के निचले हिस्से में फँस गई, लेकिन आरोपितों ने कार नहीं रोकी।
इस कारण कार में फंसी युवती कई किलोमीटर तक लगातार घिसटती चली गई। इस हादसे में, युवती के पैर भी कट चुके थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र से लड़की का शव नग्नावस्था में बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है।
बीते सोमवार को विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को जानकारी दी, कि सुल्तानपुरी की इस घटना में वाहन की अत्यधिक स्पीड के साथ ही ड्राइवर की अमानवीयता भी सामने आई है। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है, कि दुर्घटना के बाद कार के सामने से घायल युवती ने उठने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपितों के कार नहीं रोकने की वजह से वह दोबारा चपेट में आ गई।
इसके बाद युवती ने खुद को बचाने के लिए कार के आगे का हिस्सा पकड़ लिया, लेकिन आरोपित कार को सड़क पर दौड़ाते रहे। इससे युवती की जींस कार के बोनेट में फंस गई और कुछ ही देर में युवती की जान चली गई।