भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना अंतिम वर्ल्ड कप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वर्ष 2011 में जीता था। इस बार टीम इंडिया की निगाहें अक्टूबर महीने में अपने घरेलू मैदान में होने वनडे वर्ल्ड कप पर है। इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।
अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले वर्ल्ड कप 1983 विजेता भारतीय टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम के चयनकर्त्ताओं को सुझाव दिया है, कि भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है, और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नियमित तौर से टी-20 क्रिकेट खेलने की संभावना कम होती नजर आ रही है।
ABP न्यूज़ के कार्यक्रम में कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं पर अपना विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा, कि टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, या सिर्फ 2-3 अन्य खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती है। कपिल देव ने कहा, कि टीम प्रबंधन को कम से कम 5-6 ऐसे मैच विजेता बनाने चाहिए, जो कठिन समय पर मैच को निकाल ले।
कपिल देव का मानना है, कि यदि आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते है, तो कोच, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को कुछ सख्त निर्णय लेने पड़ेगे। व्यक्तिगत हितों को नजरअंदाज करना होगा और उन्हें टीम के विषय में गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा, कि अगर आपको लगता है, कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और 2-3 खिलाड़ी हमें विश्व कप जिताएंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा।
'अगर आपको लगता है कि रोहित-कोहली वर्ल्ड कप जीतेंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा', कपिल देव बोले- इन खिलाड़ियों को आना होगा आगे
https://t.co/mrjXC1hQ6q@ImRo45 @imVkohli pic.twitter.com/5rUDGXWiIS— Sports Tak (@sports_tak) January 3, 2023
कपिल देव के कहा, आपको अपनी टीम पर भरोसा करना चाहिए। क्या हमारे पास ऐसी कोई टीम है? निश्चित रूप से। क्या हमारे पास कुछ मैच विनर है? हाँ बिल्कुल! हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है, जो वर्ल्ड कप जीतने में सक्षम है। कपिल ने कहा, कि यह बेहतर होगा, कि भारत अकेले कोहली और रोहित के बल पर वर्ल्ड कप जीतने की अपनी उम्मीदें न लगाए, क्योंकि पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है।
गौरतलब है, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज है। जिन्होंने कई मौकों पर अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को बुंदियों तक पहुंचाया है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी पिछले 10 सालो से भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ रहे है। वहीं अगर सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात की जाए, तो विराट और रोहित अभी भी विश्व क्रिकेट के 10 शीर्षतम बल्लेबाजों में शामिल है।
टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो साल से अधिक समय से वनडे क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। वहीं विराट कोहली ने 36 महीनों के लंबे इंतजार के बाद पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे करियर का 44वां शतक जमाया।