मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (5 जनवरी 2023) को ऊधम सिंह नगर में नवनिर्मित गदरपुर बाईपास एवं खटीमा बाईपास का लोकार्पण किया। क्षेत्रवासियों को बाईपास की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने कहा, “जब यह कार्य शुरू हो रहा था, तो ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे यह एक असंभव कार्य है, लेकिन आज मुझे बड़ी खुशी है, कि खटीमा क्षेत्र के विधायक के रूप में देखे गए स्वप्न को आज मैं पूर्ण होते हुए देख रहा हूँ।
"जब यह कार्य शुरू हो रहा था तो ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे यह एक असंभव कार्य है लेकिन आज मुझे बड़ी खुशी है कि खटीमा क्षेत्र के विधायक के रूप में देखे गए स्वप्न को आज मैं पूर्ण होते हुए देख रहा हूँ" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/VF7dwyxqhn
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 5, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कहा, “इस बाईपास के बनने से सितारगंज, रुद्रपुर, बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ और धारचूला तक के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, मुझे आज अत्यंत खुशी है, कि खटीमा बाईपास के साथ ही आज गदरपुर बाईपास का भी लोकार्पण हो रहा है। बाईपास निर्माण से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा एवं उनकी यात्रा सुगम होगी।”
"मुझे आज अत्यंत खुशी है कि खटीमा बाईपास के साथ ही आज गदरपुर बाईपास का भी लोकार्पण हो रहा है। बाईपास निर्माण से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा एवं उनकी यात्रा सुगम होगी।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/ODcN5mmGSh
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 5, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का धन्यवाद करना चाहता हूँ”
"प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का धन्यवाद करना चाहता हूँ" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/OY16k6XCzd
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 5, 2023
बता दें, गदरपुर बाईपास की कुल लंबाई 8.8 किमी है। चार लेन का यह मार्ग भीड़भाड़ से बचने के लिए आम जनता द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके निर्माण से गदरपुर शहरी इलाकों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही काशीपुर से रुद्रपुर और सितारगंज की यात्रा के दौरान समय की भी बड़ी बचत होगी। यह बाईपास, काशीपुर से रुद्रपुर के मध्य स्थित गदरपुर को बाईपास करते हुए गुजरता है।
वहीं 8.225 किमी लंबा खटीमा बाईपास सितारगंज से टनकपुर के मध्य स्थित खटीमा को बाईपास करते हुए गुजरता है। इसके निर्माण से खटीमा शहरी क्षेत्रों में लगने वाले जाम से बचाव के साथ ही रुद्रपुर से टनकपुर, चम्पावत की यात्रा में समय की बचत होगी। नवनिर्मित गदरपुर बाईपास एवं खटीमा बाईपास का लोकार्पण के साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने ऊधम सिंह नगर में नेशनल हाईवे कुटरी का निरीक्षण भी किया।