एयर इंडिया न्यूयार्क-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ, कि अब खबर है, कि पेरिस -दिल्ली फ्लाइट में भी सफर करने के दौरान नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल में पेशाब किये जाने की घटना सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना एयरइंडिया फ्लाइट संख्या 142 में 6 दिसंबर 2022 को घटित हुई थी, और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आइजीआइ) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को मामले की जानकारी दी थी। हालाँकि यह ज्ञात नहीं हो सका, कि ये यात्री विमान की किस श्रेणी में यात्रा कर रहे थे। फ्लाइट लैंड होने के बाद आरोपित को पकड़ा गया, तो उसके नशे में होने का पता चला।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया, कि फ्लाइट दिल्ली में सुबह 9 बजकर चालीस मिनट पर लैंड हुई। हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया गया था, कि विमान में पुरुष यात्री नशे में था, और वह चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पलायन नहीं कर रहा है। बाद में उस यात्री ने एक महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी।
विमान के हवाई अड्डे पर उतरने पर पुरुष यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हिरासत में लिया था, लेकिन दोनों यात्रियों के बीच आपसी समझौता हो जाने और लिखित माफी मांगने पर यात्री को जाने की मंजूरी दे दी गई। गौरतलब है, कि इससे पहले 26 नवंबर को न्यूयार्क-दिल्ली फ्लाइट में भी एक पुरुष यात्री ने शराब के नशे में धुत होकर 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शराब के नशे में धुत आरोपित यात्री ने कथित तौर पर बुजुर्ग महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए थे। महिला ने उस समय घटना की शिकायत विमान में मौजूद क्रू मेम्बर से की थी, लेकिन उन्होंने मात्र औपचारिकता करके मामले को रफा-दफा कर दिया। इतना ही नहीं, शख्स दिल्ली एयरपोर्ट पर बेखौफ उतरा और अपने रास्ते चलता बना। इसके बाद महिला ने इस संबंध में एयर इंडिया के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन को पत्र लिखा और तब जाकर इस घटना के बारे में खुलासा हुआ।