प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले भव्य ‘एमवी गंगा विलास’ क्रूज को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ ही भव्य क्रूज वाराणसी से अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना हो गया। पीएम मोदी ने इसके साथ ही वाराणसी में ही टेंट सिटी का उद्घाटन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जलयात्रा के लिए गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ किया गया है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटन स्थल विश्व मानचित्र में और प्रमुखता से उभरने वाले है। काशी में गंगा पार अद्भुत टेंट सिटी का उद्घाटन किया गया है।
पीएम मोदी ने कहा, कि इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल मेंमल्टी मॉडल टर्मिनल, यूपी और बिहार में फ्लोटिंग जेट्टी, असम में मेरीटाइम्स स्किल सेंटर, टर्मिनल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, पोतों के निर्माण केंद्र का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट लगभग एक हजार करोड़ रुपए की लागत के है।
PM Shri @narendramodi flags off MV Ganga Vilas cruise and inaugurates Tent City in Varanasi. #LongestRiverCruise https://t.co/D7wsfo3cAz
— BJP (@BJP4India) January 13, 2023
पीएम मोदी ने कहा, ”ये परियोजनाएँ पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन की संभावनाओं के विस्तार में बेहद सहायक होने वाली है। रोजगार के नए अवसर पैदा होने वाले है। उन्होंने कहा, कि गंगा नदी हमारे लिए मात्र जलधारा भर नहीं है। बल्कि यह प्राचीन काल से ही इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी भी रही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, कि भारत की स्थितियां कैसी भी रही हो, माँ गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित और प्रेरित किया है। लेकिन यह दुर्भाग्य रहा है, कि स्वतंत्रता के बाद गंगा किनारे की पूरी पट्टी पिछड़ती चली गई। इस कारण से गंगा किनारे से लाखों लोगों का पलायन भी हुआ। इसलिए हमने गंगा की निर्मलता बरकरार रखने के लिए नमामि गंगे जैसी परियोजनाओं की शुरुआत की थी, तो दूसरी ओर ‘अर्थ गंगा’ परियोजना की भी शुरुआत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘अर्थ गंगा’ का तात्पर्य गंगा किनारे बसे लोगों की आर्थिंक उन्नति से है। गंगा विलास क्रूज ‘अर्थ गंगा’ को एक नई ताकत देगा। यह क्रूज यात्रा एक साथ अनेकों नए अनुभव लेकर आने वाला है। जो लोग आध्यात्म की खोज में है। उन्हें वाराणसी, बोधगया, विक्रमशिला, पटना साहिब और माजुली की यात्रा करने का सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने कहा, कि जो मल्टी नेशनल क्रूज का अनुभव लेना चाहते है, उन्हें ढाका से गुजरने का मौका मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा, जो लोग भारत की प्राकृतिक विविधता को देखना चाहते है, उन्हें यह क्रूज सुंदरवन और असम की जंगलों की सैर कराएगा। इसके साथ ही यह क्रूज 25 अलग-अलग नदी या जलधारा से होकर गुजरेगी। जो लोग भारतीय खान-पान का अनुभव लेना चाहते है, उनके लिए भी यह बेहतरीन अवसर है।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई गई है उस क्रूज की यात्रा का हर दिन का किराया 50,000 रुपए का है, जबकि सम्पूर्ण यात्रा 51 दिन की बताई जा रही है। इस लिहाज से यदि इस क्रूज में 51 दिन का सफर तय करना है, तो 25 लाख रुपए देने होंगे।
इस भव्य क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी सहित जैसी कई लक्सरी सुविधाएँ उपलब्ध है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है, कि इस क्रूज पर सफर करने वाले यात्रियों को पांच सितारा होटल से भी ज्यादा सुविधा मिलेगी और यह क्रूज 50 से ज्यादा जगहों से होकर गुजरेगा।