पाकिस्तान इनदिनों ऐतिहासिक आर्थिक और खाद्यान सकंट झेल रहा है। तंगहाल और बदहाल पाकिस्तान में आटे के लिए चल रही मारामारी के बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है। इन वायरल वीडियो में एक शख्स को भीड़ में मौजूद अन्य लोगों को कीचड़ से उफनती नाले में धकेलते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो देखकर पता चल रहा है, कि लोगों की भीड़ के बीच हुई ये घटना उस दौरान की है, जब सरकार की ओर से आटे के थैले बांटे जा रहे थे। ठीक उसी वक्त कुर्ता पजामा पहने एक आदमी वहां मौजूद भीड़ से एक बोरी आटे के लिए भिड़ जाता है और अन्य लोगों को धकियाने लगता है।
इसी प्रकार के एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है, कि पाकिस्तान में कैसे आटे की एक बोरी पाने के लिए हंगामा मच रहा है। आटे लेने के लिए पहुंची भीड़ के बीच एक शख्स आटे की बोरी के लिए दूसरे को गुदगुदी करने लगता है।
To the Publishers of "Global Hunger Index 2022", you guys have made blunder. You must apologize to the Indians. We can't continue to feed countries that were ranked higher than us for free any longer
People of Pakistan are fighting for Wheat Flour: pic.twitter.com/VBEJUW3NDE
— dheeraj 🇮🇳 (@dheerajsharmads) January 12, 2023
जानकारी के लिए बता दें, कि पाकिस्तान में वर्तमान में आटे की कीमत आसमान छू रही है। कराची में आटे की कीमत 140-160 प्रति किलोग्राम बताई जा रही है, जबकि इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो का आटे का बैग 1500 तक बिक रहा है। वहीं 20 किलो आटे का बैग 2800 का मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खैबर पख्तूख्वा में भी आटे के लिए भीषण हंगामा बरपा हुआ है। यहाँ 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 3100 तक पहुंच गई है। खाद्यान संकटो से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने बिगड़ते हालातों को स्थिर करने के मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए है।
Current situation of Pakistan, where people are fighting for wheat flour. #Pakistan ranked higher than #India on Global Hunger Index 😂
Hope all haters take a note of it who creep after seeing India ranking in hunger index/ happiness index / freedom index .🤣#libbus pic.twitter.com/zgE0MfUoIp— Major Madhan Kumar 🇮🇳 (@major_madhan) January 11, 2023
उल्लेखनीय है, कि पाकिस्तान में आवाम के सामने दो जून की रोटी जुटाने का संकट दिन-ब-दिन और गहराता जा रहा है। सरकार गेहूँ के घोर संकट से पैदा हुए हालातों के लिए खुद को तैयार कर रही है, क्योंकि इस साल उत्पादन लक्ष्य से लगभग 30 लाख टन कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी अधिकारियों को गेहूँ की चोरी और भंडारण को रोकने के लिए रणनीति तैयार करने के भी आदेश दिए है।