भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (15 जनवरी 2023) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में उतरेगी। उल्लेखनीय है, कि मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुँचे। इस दौरान मंदिर में पूजा के लिए पहुँचे क्रिकेटर पारंपरिक परिधान में नजर आए।
तीन एकदिवसीय शृखंला के अंतिम मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने तिरुवनंतपुरम के विश्व प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुँचे। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र (रघु) नजर आ रहे हैं।
Awesome frame this!
Indian cricket team at Thiruvananthapuram Padmanabha Swamy temple today!
The team is in Thiruvanthapuram for the India Sri Lanka ODI on Jan 15. pic.twitter.com/Xi6Hyjtzqv— Raghunath AS 🇮🇳 (@asraghunath) January 14, 2023
इससे पहले भारतीय टीम के केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर नगाड़ों समेत अन्य दूसरे वाद्य यंत्रों की ध्वनियों के बीच पारंपरिक कथकली नृत्य और पारंपरिक मलयाली अंदाज में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
Hello Trivandrum 👋🏻
We are here for the 3️⃣rd and final #INDvSL ODI ✅#TeamIndia pic.twitter.com/xzpr7UTCMT
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023
श्रीलंका के साथ तीसरे वनडे से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के क्रम में कोई अतिरिक्त छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे, लेकिन वह गेंदबाजी विकल्पों को आजमाने का प्रयास कर सकते है।