नेपाल में रविवार (15 जनवरी 2023) को 72 सीटों वाला एक विमान भीषण हादसे का शिकार हो गया। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में अब तक कई यात्रियों की मौत की सूचना है। फिलहाल हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल में रविवार को एक 72 सीटर यात्री विमान पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 72 यात्री सवार बताये जा रहे है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने जानकारी दी है, कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10.33 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी।
अब तक हादसे के बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि दुर्घटना की जानकारी देते हुए येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया, कि यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच हादसे का शिकार हुआ है।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, चालक दल के सदस्यों सहित 72 यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा आ रहा विमान शहर में प्रवेश करने के महज कुछ किलोमीटर पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया। नेपाल उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया, कि 72 सीटों वाले इस विमान से अब तक 68 शव बरामद किये जा चुके है।
#UPDATE | Nepal Aircraft crash: Death toll in a plane crash at Nepal's Pokhara airport rises to 68: Nepal's Civil Aviation Authority pic.twitter.com/VOrnyRbYVD
— ANI (@ANI) January 15, 2023
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। पीएम प्रचंड ने समस्त सरकारी संस्थाओ को प्रभावी रूप से तत्काल बचाव कार्य के निर्देश दिए है। पीएम प्रचंड ने हादसे को लेकर मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक भी बुलाई है। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई आपातकालीन बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।
साल का पहला बड़ा विमान हादसे के बाद नेपाल के पोखरा शहर की चर्चा आज सम्पूर्ण विश्व में हो रही है। नेपाल में पोखरा गण्डकी अंचल के कास्की जिले में स्थित है। पोखरा घाटी में भारी तादात में पर्यटक अन्नपूर्णा क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए जाते है। टूरिस्टों के लिए पोखरा पहला पड़ाव है, जहां से ट्रैकिंग की शुरुआत होती है। पोखरा शहर का झील वाला क्षेत्र पर्यटकों को खूब लुभाता है।
गौरतलब है, कि दुनिया का सबसे भीषण विमान हादसा स्पेन के द्वीप टेनेरीफ के एयरपोर्ट पर हुआ था। 27 मार्च 1977 को रनवे पर दो विमान एक-दूसरे से आपस में टकरा गए थे । इस हादसे में कुल 583 यात्रियों की जाने गई थी। वहीं 12 अगस्त 1985 को जापान की राजधानी टोक्यो से लगभग 100 किमी दूर जापान एयरलाइंस की फ्लाइट दुर्घटना में कुल 524 यात्रियों की मौत हो गई थी।