वर्तमान दौर में ऐतिहासिक तंगहाली और बदहाली झेल रहा कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए दर-दर भीख माँग रहा है। भारी भरकम कर्जे के नीचे दबी पाकिस्तानी सरकार अपनी जनता को दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसा रही है।
अब पाक पीएम शहबाज शरीफ ने दुनिया भर का दरवाजा खटखटाने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा है, कि भारत से तीन युद्ध लड़कर पाकिस्तान को सबक मिल गया है। इससे हमें केवल कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली है।
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने मीडिया हाउस अल अरेबिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “भारत और पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क है। हमने भारत के साथ तीन जंगे लड़ी है। इससे हमें केवल कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली। हमने सबक सीख लिया है और अब हम शांति के साथ रहना चाहते है।” हम अपने संसाधन गोला-बारूद और हथियारों पर बर्बाद नहीं करना चाहते।”
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के आतुर पाकिस्तान के पीएम शाहबाज ने कहा, “मैं यही संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूँ, कि चलिए बैठते है और बात करते है। हम परमाणु शक्ति संपन्न देश है। अब कोई युद्ध हुआ, तो कोई नहीं जानता कौन बचेगा। मैं कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर ईमानदार, गंभीर और संवेदनशील बातचीत करना चाहता हूँ।”
شهباز شريف رئيس وزراء #باكستان: خضنا ثلاث حروب مع #الهند والنتيجة كانت المزيد من البؤس والبطالة والفقر.#مقابلة_خاصة @layal_alekhtiar@CMShehbaz pic.twitter.com/NmysTFE40y
— العربية برامج (@AlArabiya_shows) January 16, 2023
बता दें, दिवालियेपन की कगार पर खड़े पाकिस्तान की जनता को इन दिनों पाकिस्तान में आटे की एक बोरी पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सब्सिडी वाले आटे के लिए लगी लाइन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिनमें वहाँ के लोग अपनी झोली फैलाकर 1 किलो आटे के लिए लाइनों में लगे हुए दिखाई दे रहे है।
अपनी झोली फैला के एक किलो आटा के लिये लाइन लगी है पाकिस्तान में @CMShehbaz जनाब ,पहले आटा चाहिये या कश्मीर ?? pic.twitter.com/Mgs5HoG1Cu
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 17, 2023
उल्लेखनीय है, कि गिरगिट की तरह रंग बदलने और पीठ में छुरा घोंपने में माहिर पाकिस्तान में इस समय आटा 140-160 से 200 – 250 किलोग्राम तक बिक रहा है। खैबर पख्तूख्वा में भी आटे के दाम आसमान छू रहे है। वहाँ 20 किलो आटे की बोरी 3100 में बिक रही है। पाकिस्तानी सरकार ने बिगड़ते हालातों को स्थिर करने में अपनी असमर्थता जताते हाथ खड़े कर दिए है।