बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) टेलीविजन के इतिहास में टीवी पर सबसे अधिक बार प्रसारित की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है। उल्लेखनीय है, कि सोनी टीवी के हिंदी मूवी चैनल सेट मैक्स (अब सोनी मैक्स) पर इसका प्रसारण कई मर्तबा किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति जो स्वयं को ‘सूर्यवंशम पीड़ित’ बता रहा है, उसका पत्र खूब वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा है, “आपके चैनल को ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम) और उसके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं। हम लोगों को ‘सूर्यवंशम’ नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है।
सूर्यवंशम फिल्फ से पीड़ित शख्स ने सेट मैक्स चैनल को लिख डाला पत्र
आखिर कब तक दिखाओगे ये फिल्म? दिमाग में पड़ रहा है इसका गलत असर. चैनल हो सकता है इसका जिम्मेदार#sooryavansham #setmax pic.twitter.com/mbdviSSzHs
— Dhyanendra Singh (@dhyanendraj) January 18, 2023
खुद को सूर्यवंशम पीड़ित बताने वाले व्यक्ति ने अपनी मानसिक पीड़ा का उल्लेख करते हुए आगे लिखा, “मैं आपके चैनल से यह जानना चाहता हूँ, कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर (पागलपन) पड़ता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृपया सूचना देने का कष्ट करें।” सूर्यवंशम पीड़ित का नाम डीके पांडेय है। उन्होंने अपने फेसबुक पर यह लेटर पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया पर यह वायरल पत्र देखकर यूजर्स फिल्म के जमकर मजे ले रहे हैं। निधि तिवारी इसका लेटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बेचारा जहर वाली खीर देख-देख के परेशान हो गया।
सूर्यवंशम फ़िल्म देख-देखकर दुखी हुए एक शख्स ने सेट मैक्स को लिखा लेटर
पूछा- आखिर कब तक सेट मैक्स पर आप हमें सूर्यवंशम फ़िल्म दिखाएंगे
बेचारा जहर वाली खीर देख-देख के परेशान हो गया 😄😄 pic.twitter.com/oA9oMTr7ge
— Nidhi Tiwari (@NidhiTiwari2210) January 18, 2023
वहीं एक अमित भाई नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा, इस मूवी को राष्ट्रीय मूवी घोषित करना चाहिए ।
इस मूवी को राष्ट्रीय मूवी घोषित करना चाहिए ।
— Amit Bhai (@Amitabh07063063) January 18, 2023
जानकारी के लिए बता दें, कि ‘सूर्यवंशम’ तमिल फिल्म का हिन्दी संस्करण है। अमिताभ बच्चन की डबल रोल वाली इस फिल्म को 21 मई 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी सूर्यवंशम को उसी साल मैक्स चैनल पर प्रसारित किया गया था। चैनल ने इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे है।