मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा, कि रोजगार और आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन कृषि बागवानी के क्षेत्र में योजनायें बनायी गयी है। प्रदेश में भूमि बैंक बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक निवेशक राज्य में उद्योगों की स्थापना के प्रति आकर्षित हों।
न्यूज 18 उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा, हल्द्वानी में रेलवे की भूमि विवाद पर कोर्ट का जो भी निर्देश होगा, उसका राज्य सरकार पालन करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रदेश सरकार हल्द्वानी जैसे मामले में बेहद सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इस मामले में राज्य सरकार न्यायालय में पार्टी नहीं है। यह रेलवे विभाग का मामला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जबरन धर्मांतरण मुद्दे पर कहा, कि प्रदेश में जबरदस्ती धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने कड़े कानून बनाये है। राज्य में हो रहे धर्मांतरण के बारे में सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं।
राज्य में हो रहे धर्मांतरण के बारे में सीएम धामी ने क्या-क्या कहा, आप भी सुनिए
उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में गलत: CM धामी@pushkardhami @prateektv @ASTHAKAUSHIIK #RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/zvFNumXvhP
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
सीएम धामी ने कहा, कि हमारा प्रयास राज्य की सीमा तक गंगा जल को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है। इसके लिये गोमुख से लेकर हरिद्वार तक 132 नालों को टेप किया गया है और अतिरिक्त 11 एसटीपी बनाए जा रहे हैं। गंगा को स्वच्छ बनाने में उत्तराखंड देश का मॉडल राज्य बनेगा।