इस मायावी दुनिया में हर किसी की ख्वाहिश होती है, कि वो रातोंरात मालामाल हो जाए, हालांकि ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता है। लेकिन कभी-कभी जब भाग्य साथ दे, तो लोगों के सपने भी हकीकत में बदल जाते है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया खबरों के अनुसार, हाल ही में अमेरिका में एक महिला की किस्मत ऐसी पलटी, कि जब वह दुकान में बिस्किट खरीदने के बाद वापस घर लौटी, तो महिला करोड़पति बन चुकी थी।
प्रेसवायर18कॉम न्यूज वोबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कैरोलाइना अमेरिका में रहने वाली 51 वर्षीय की एमीलिया एस्ट्स (Amelia Estes) बीते शनिवार को एक शॉप से बिस्किट खरीदने के लिए गई थी। इस दौरान महिला ने 1600 रुपये का एक लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीद लिया। घर पहुंचने के बाद जब महिला ने कार्ड को स्क्रैच किया और लॉटरी के नंबर से मैच किया तो उनके होश फाख्ता हो गए। महिला के नाम 16 करोड़ रुपयों की लॉटरी खुल गई थी।
Trending News: The woman went to the shop to buy biscuits, had become a millionaire when she returned home, as soon as she came to know, the ground slipped under her feet! https://t.co/7LHpVpPVkZ
— BlogByRonit (@BlogByRonit) January 21, 2023
नॉर्थ कैरोलाइना एजुकेशन लॉटरी ने 19 जनवरी को अपने एक बयान में जानकारी दी, “शनिवार को एमीलिया सामान्य दिनों की तरह बिस्किट खरीदने के लिए दुकान में आई थी और ये उनके लिए बेहद खास दिन बन गया। महिला ने 1600 रुपये का एक स्क्रैच कार्ड खरीदा और उनके नाम 16 करोड़ रुपयों की लॉटरी लग गई।”
एमीलिया ने लॉटरी जीतने के बाद कहा, कि उन्होंने जैसे ही लॉटरी देखी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था। एमीलिया ने बताया, कि उन्हें भीतर से बार-बार एक ही आवाज सुनाई दे रही थी, कि उन्हें टिकट खरीद लेना चाहिए और जैसे ही उन्होंने टिकट खरीदा, वैसे ही उनकी किस्मत चमक गई।
लॉटरी का नतीजा देखने के बाद एमीलिया जल्दी-जल्दी घर गईं और इस बारे में अपनी मां को बताया, “मुझे लगता है, कि हम करोड़पति बन गए है।” इस बात पर उनकी मां भी अचंभित हो गईं और ऊपर वाले का शुक्रिया करने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉटरी गेम जीतने वालों को कंपनी दो विकल्प देती है।
पहले विकल्प के अनुसार कंपनी लॉटरी जीतने वाला शख्स 20 सालों तक, प्रत्येक वर्ष 80 लाख रुपये ले सकता है, या फिर दूसरे विकल्प के मुताबिक एक बार में 9 करोड़ रुपये ले लें। रिपोर्ट्स के अनुसार, एमीलिया ने एक बार में ही रुपये लेने का विकल्प चुना है। उन्होंने कहा, कि वो अपने रिटायरमेंट के लिए उन रुपयों को बचाकर रखेगी।