सड़कों पर युवतियों को देखकर अपनी सुपर बाइक से स्टंट करना एक यूट्यूबर को बेहद महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने उसे चिन्हित कर उसके खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बीते मंगलवार (24 जनवरी 2023) को आरोपित यूट्यूबर को गिरफ्तार भी कर लिया। बता दें, कि ट्रैफिक पुलिस बीते एक सप्ताह से रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों पर कड़ी नजर रख रही है।
पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया, ट्रैफिक पुलिस की आईटी टीम अब तक 10 यूट्यूबरों को चिन्हित कर चुकी है। इन्हीं में से एक धनंजय सिंह निवासी कांवली रोड को मंगलवार को पकड़ा गया। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर दो वीडियो अपलोड की थी। इन वीडियो में उसने कैप्शन दिए हुए थे ‘क्यूट गर्ल रिएक्शन ऑफ कावासाकी जेड-900’ और ‘क्यूट गर्ल मार्केट रिएक्शन’। इन वीडियो में आरोपी राह चलती युवतियों के सामने बाइक पर स्टंट करता नजर आ रहा था।
एसपी ट्रैफिक ने मीडिया को जानकारी दी, कि आरोपी सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कहीं पर भी स्टंट करने लगता था। जैसे ही बाइक युवतियों के सामने पहुंचती वहां पर तेज एक्सीलरेटर देकर उन्हें परेशान कर रहा था। इसके अलावा भी उसने कई और वीडियो भी अपने चैनल पर अपलोड की है।
युवतियों के सामने स्टंट बाइकिंग कर उनके रिएक्शन का वीडियो YouTube पर अपलोड करने वाले व्लॉगर को झेलना पड़ा पुलिस का एक्शन!!#UttarakhandPolice #UKPInNews @AmarUjalaNews pic.twitter.com/3HD9qcBwe5
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 25, 2023
एसपी ट्रैफिक ने बताया, कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्टंट दिखाने वाले शख्स के खिलाफ पटेलनगर थाने में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ आईपीसी 177 (झूठी जानकारी देना) आईपीसी 290 (सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव) आईपीसी 509महिला का अनादर करना) आईपीसी 283- (लोक मार्ग पर बाधा पैदा करना) के तहत कार्रवाई की गई है।