अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक रूप से लगातार तीसरी बार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की केंद्र की सत्ता में वापसी की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मीडिया हाउस इंडिया टुडे ने देश का मूड भांपने के लिए की जो हालिया सर्वेक्षण कराये है, उसके आँकड़े भी इस संभावना पर मुहर लगा रहे है।
‘मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation poll)’ नामक यह सर्वे इंडिया टुडे और सीवोटर ने मिलकर किया है। इस सर्वे के मंथन में यह जानकारी सामने आई है, कि अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव होते, तो वर्तमान एनडीए (राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन) सरकार तीसरी बार सत्ता में बेहद सरलता से वापसी करेगी। इस सर्वे के मुताबिक, भाजपा अपने बलबूते पर बहुमत का आंकड़ा पार करने में सफल रहेगी।
इंडिया टुडे और सीवोटर के सर्वे के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की प्रचंडता आठ वर्षो बाद भी कायम है। इस मुकाबले में पीएम मोदी के आसपास भी कोई नजर नहीं आ रहा है। सर्वे के दौरान लगभग 67 फीसदी नागरिकों के अनुसार, पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने जनभावना के अनुरूप कई महत्वपूर्ण कार्य किये है।
‘मूड ऑफ द नेशन’ के सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये गए लोककल्याण कार्यो के चलते पीएम मोदी के प्रशंसकों की संख्या में पिछली बार के मुकाबले 11 प्रतिशत फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2022 में 56 फीसदी नागरिकों के विचार में एनडीए सरकार का कामकाज बेहद संतोषजनक रहा है। वहीं एनडीए सरकार के प्रदर्शन से असंतुष्ट नागरिकों की संख्या में गिरावट आई है।
सर्वे के अनुसार, कि वर्तमान में देश में कोई सत्ता विरोधी लहर और असंतुष्टि का भाव नजर नहीं आ रहा है, और मोदी सरकार की लोकप्रियता दिनोंदिन लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री के रूप में पूछे गए विकल्प के सवाल पर 52 फीसदी नागरिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ही अपनी पहली पसंद बताया है। हालाँकि अगस्त 2022 के मुकाबले इसमें एक फीसदी की कमी आई है। वहीं राहुल गाँधी पीएम के रूप में महज 14 प्रतिशत लोगों की ही पसंद है।
सर्वे के मुताबिक,अगर की तारीख में लोकसभा चुनाव होने पर सदन की कुल 543 सीटोंं मेंं एनडीए को 292, यूपीए को 153 और अन्य के खाते में 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं वोट प्रतिशत के लिहाज से एनडीए को 43, यूपीए 30 और अन्य को 27 प्रतिशत वोट प्राप्त होंगे। सर्वे में एनडीए को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,असम और तेलंगाना में सीटों का फायदा होने का अनुमान जताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है, कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कश्मीर घाटी से धारा 370 हटाने और आयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के तरीके से एनडीए सरकार के कामो से देश के नागरिक संतुष्ट दिखाई दे रहे है।