प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शुक्रवार (27 जनवरी 2023) को प्रदेश के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं लाइव जुड़े। राज्य के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही पथरीबाग चौक स्थित एसजीआरआर लक्ष्मण इंटर कॉलेज में आयोजित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों ने भी प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के #ParikshaPeCharcha2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/nTCCrn1Bfb
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 27, 2023
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र लाइव जुड़े। सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन व जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के लिए जो गुरू मंत्र दिये, उनका अनुसरण कर बच्चे भविष्य में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी, इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।”
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी, इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 27, 2023
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में राज्य के सांसद, विधायक, राज्य के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता, शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े गणमान्य, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए। प्रदेश के करीब 5500 शासकीय, अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों में यह कार्यक्रम संचालित हुआ।