यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के खिलाफ चल रहे बॉयकॉट अभियान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, कि अभिनेताओं और कलाकारों का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन फिल्म निर्माताओं को भी जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। बता दें, पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड का बॉयकॉट किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि नोएडा में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय फिल्म सिटी सबको साथ जोड़ने का कार्य करेगी। कुछ दिनों पहले मुंबई में अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी के समक्ष बॉलीवुड का बॉयकॉट अभियान रोकने के लिए लोगों से अपील करने की याचना की थी। उल्लेखनीय है, कि इस बायकॉट ट्रेंड के चलते पिछले एक साल में बॉलीवुड की कई मेगाबजट फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी है।
मीडिया संस्थान आज तक में एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल, कि नरेंद्र मोदी के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार बताया जा रहा है? तो इस पर सीएम योगी ने कहा, कि वह किसी पद की लालसा नहीं रखते है और मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूँ। मैं एक योगी हूँ और योगी के रूप में ही अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहता हूँ। मैं उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूँ। मेरी इच्छा उत्तर प्रदेश में ही रहने की है और अन्य कोई इच्छा नहीं है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र की वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बनी है। पिछले नौ वर्षो में मोदी सरकार की नीतियों से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पंहुचा है। भाजपा ने जनता से किए गए वादों को पूर्ण किया है। अब समय आ गया है, कि इन ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाए। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी।