उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाहनों का किराया बढ़ाया जाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी सफर मंहगा हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है। जिससे यूपी के सीमाक्षेत्र में उत्तराखंड ने भी परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देहरादून से दिल्ली मार्ग पर साधारण बस का किराया 45 रुपये बढ़ गया है। वर्तमान में उत्तराखंड परिवहन निगम की बेस दिल्ली के लिए 375 रुपये किराया ले रही थी, लेकिन अब इस यात्रा के लिए 420 रुपये किराया लगेगा। देहरादून से दिल्ली वाल्वो बस का किराया जो अब तक 888 रुपये वसूला जाता था, अब बढ़कर 935 रुपये हो गया है।
यूटीसी के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया, कि उत्तराखंड परिवहन कि बसें यूपी की सीमा में जितने किलोमीटर की दूरी तय करेगी, उसी हिसाब से किराया ज्यादा देना पड़ेगा। उत्तराखंड की बसें लखनऊ, आगरा, कानपुर,मुरादाबाद और सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों के लिए संचालित की जाती है।
उत्तराखंड की देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसें उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र में लगभग 200 किमी, जबकि हल्द्वानी मार्ग पर लगभग 100 किमी चलती है। लखनऊ मार्ग पर 575 किमी कानपुर मार्ग पर करीब 565 किमी और आगरा मार्ग पर 365 किमी का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा के अंतर्गत आता है। बता दें, उत्तराखंड की जनता को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार बढ़े हुए किराये की मार झेलनी पड़ रही है। इससे पहले जुलाई 2022 में सरकार ने किराये को बढ़ाया था।