यूपी के बागपत जिले में विवाह समारोह में आये बारातियों को पनीर नहीं मिलने के कारण हंगामा मच गया। दुल्हन पक्ष द्वारा समझाने के बाद भी बराती एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और कुछ देर बाद विवाद मारपीट में बदल गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लात-घूंसे चलने लगे। मामला बढ़ने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने झगड़ा करने वालों पर लाठियाँ बरसाईं।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गाँव से बुधवार (8 फरवरी 2023) को बागपत में बारात आई थी। मैरिज होम में विवाह समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिलने पर हंगामा मच गया।
बागपत की शादी में जमकर बजे जूते और लात.. वजह इतनी बड़ी कि आप हैरान हो जाओगे..
वजह : शादी में लड़के के फूफा को पनीर की सब्ज़ी नहीं परोसी गई 😄 pic.twitter.com/sbJMZiy3GM
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) February 9, 2023
खाने में फूफा को पनीर नहीं मिलने और डीजे पर मनपसंद गाना ना बजाने के बाद बेहद मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते ही मारपीट में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है, कि दूल्हे पक्ष और दुल्हन पक्ष में जमकर लाठी-डंडे और बेल्ट चले। इतना ही नहीं, एक शख्स दूसरे पक्ष के लोगों को चारपाई के पाये को ही मारने के लिए उठा लेता है, तभी एक महिला उसे रोकती है। लेकिन वह फिर भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियाँ बरसानी पड़ी। मारपीट करने वाले तीन-चार युवकों को जब पुलिस पकड़कर कोतवाली ले जाने लगी, तो दोनों पक्षों के लोगों ने उन्हें छोड़ने का अनुरोध किया, जिसके बाद उनको पुलिस ने छोड़ दिया गया।
बागपत की शादी में जमकर बजे जूते और लात.. वजह इतनी बड़ी कि आप हैरान हो जाओगे..
वजह : शादी में लड़के के फूफा को पनीर की सब्ज़ी नहीं परोसी गई 😄 pic.twitter.com/sbJMZiy3GM
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) February 9, 2023
बताया जा रहा है, कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को जमीन पर लिटाकर गिरा-गिराकर पीटा, जिसके चलते कई लोग घायल भी हुए है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया, कि शादी समारोह में हुए मामूली विवाद पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है, कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाए जाने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।