सोनी टीवी पर आने वाले ‘मास्टर शेफ इंडिया’ रियालिटी फ़ूड शो में एक जैन महिला प्रतिभागी ने अंडे से बनने वाली डिश को बनाने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है, शो में प्रतिभाग कर रही महिला ने 25 लाख रुपए की इनामी धनराशि को ठुकराना स्वीकार किया, किंतु अपने पारिवारिक और सांस्कृतिक सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। महिला प्रतिभागी अरुणा विजय इनदिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग उनके फैसले की खूब तारीफ कर रहे है।
बता दें, भोजन बनाने की प्रतियोगिता पर आधारित मास्टर शेफ इंडिया रियलिटी शो में खाना बनाने के शौकीन लोग हिस्सा लेते हैं और तरह-तरह के व्यंजन बनाकर इस रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके नेम और फेम कमाते है। फ़ाइनल में अपनी बेहतरीन डिश पेश करने वालो को रियलिटी शो के जज परखते है।
मास्टर शेफ इंडिया रियलिटी शो में तमिलनाडु की रहने वाली और जैन धर्म की अनुयायी अरुणा विजय अपनी प्रतिभा के दम पर रियलिटी शो के टॉप-10 में पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कैटेगरी में चुने हुए शेफ को 25 लाख रुपए तक का इनाम दिया जाता।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुणा विजय को शो में जो डिश बनाने की डिश दी गई थी, उसमें अंडे का प्रयोग जरुरी कर दिया गया था। हालांकि अरुणा ने अपनी डिश में अंडे का प्रयोग करने से साफ़ मना कर दिया और 25 लाख रुपए की धनराशि को ठुकरा दिया। अरुणा के इस कदम पर मारवाड़ी समाज बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इस फैसले को लेकर शो की प्रतिभागी अरुणा ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने एक अंडे के लिए इम्युनिटी पिन छोड़ दी। प्राउड जैन! आप कभी भी अपने सिद्धांतों को छोड़कर सफलता के पीछे ना भागें। सफलता को अपने मूल्यों का सम्मान करते हुए अपने पीछे आने दें। आपके मूल्य आपको विजेता बनाते है।
I gave up the immunity pin for an egg,
PROUD JAIN
“You never run behind success leaving your principles, let success follow you respecting your values. Your values makes you a winner”#MasterChefIndia #eggchallenge #proudjain #ahimsaparmodharam #Jainism #immunitypin pic.twitter.com/RFLhi5uEYI
— Aruna vijay (@VjcarsOfficial) February 3, 2023
गौरतलब है, कि जैन संप्रदाय के अनुयायी अहिंसा में विश्वास करते हुए शाकाहार का जीवन में कठोरता से पालन करते हैं। मास्टरशेफ इंडिया के टॉप-10 में देश के कई राज्यों से खाना बनाने के शौकीन लोगों ने हिस्सा लिया है। इस रियलिटी शो में कुल 36 लोगों ने हिस्सा लिया था। यह शो सोनी टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार को रात 9 बजे प्रसारित होता है।