चित्रकूट के रगौली जिला कारागार में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जेल से भगाने का षड्यंत्र रचने के आरोप में उसकी बेगम निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर 16 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निकहत अंसारी की मुलाकाती रजिस्टर में कोई इंट्री दर्ज नहीं थी। आरोप है, कि अब्बास जेल से ही खौफ और रंगदारी का कारोबार चला रहा था।
माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निकहत अंसारी की गिरफ्तारी के बाद से ही कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल के अंदर मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी से मिलने उसकी बेगम निकहत चोरी छुपे हर दिन जाती थी। जेल में निकहत और शौहर अब्बास जेलर के कार्यालय के बगल वाले एक कमरे में एकांत में कई घंटे गुजारते थे। इसी बीच शनिवार (11 फरवरी, 2023) को जिलाधिकारी और एसपी द्वारा अचानक मारे गए छापे में निकहत पकड़ी गई।
मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अब्बास, उसकी बेगम निकहत, ड्राइवर नियाज, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप कारागार अधीक्षक सुशील कुमार व जेल आरक्षी समेत ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया जा रहा है, कि अब्बास जेल के अंदर से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को फोन करके धमकाता था। मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर अब्बास को जेल से भगाने की साजिश रच रही थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, छापे के दौरान जब महिला पुलिसकर्मियों ने निकहत को पकड़ा, तो उसने अपने तेवर दिखाते हुए पुलिसकर्मियों का हाथ झटक दिया,और हाथ पकड़ने वाली महिला पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहा, कि मैं खुद चल रही हूँ, अगर घसीटने की कोशिश की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। एफआईआर के अनुसार, निकहत को अब्बास से मिलने के लिए ना किसी पर्ची की जरूरत होती थी ना कोई उसे जेल में रोकता टोकता था।
जेल अधीक्षक के कार्यालय के बगल के एक कमरे से पकड़ी गई निकहत के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन,12 सऊदी रियाल, दो कंगन और 21 हजार रुपये बरामद किये। अब पुलिस निकहत के फोन की जाँच से यह जानकारी जुटा रही है, कि जेल में बैठा अब्बास किन-किन लोगों के संपर्क में रहता था। बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अब्बास और मुख्तार अंसारी जेल में बंद है। अब निकहत के पास भी विदेशी मुद्रा मिलने के बाद किसी बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।