कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार (13 फरवरी, 2023) से एशिया के सबसे बड़े एयर शो का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया शो का शुभारंभ किया। इस एयरो शो में 809 कंपनियां देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। कुल 98 देश इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, साथ ही शो में 32 देशों के रक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे। स्वदेशी क्षमता को प्रदर्शित करने वाले इस शो का समापन 17 फरवरी को किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत इस एयरो इंडिया शो के 14वें संस्करण में स्वदेशी लड़ाकू विमानों, मिसाइलों, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और अन्य आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करेगा। एयर शो प्रत्येक 2 वर्षो में एक बार आयोजित किया जाता है। एयर शो में डेमो मॉडल के तौर पर विमानों का फ्लाई पास्ट भी करवाया जाएगा। एयर शो के दौरान जहाजों को उड़ा कर भी दिखाया जाता है।
एशिया के सबसे बड़े एयर इंडिया शो में स्वदेशी तकनीक से निर्मित HAL का नया लड़ाकू विमान HLFT-42 इस शो का मुख्य आकर्षण बन रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह लड़ाकू विमान पांचवीं पीढ़ी का एडवांस युद्धक विमान माना जाता है। उल्लेखनीय है, विमान की टेल (पूँछ) पर हवा में भगवान बजरंग बली का चित्र अंकित है। विमान को जिस स्थान पर प्रदर्शित किया गया है, वहाँ संदेश के तौर पर लिखा है, “तूफ़ान आ रहा है।” बताया जा रहा है, कि यह विमान लड़ाकू पायलटों को प्रशिक्षण देने में काम आएगा।
HAL is showcasing the full-scale model of supersonic trainer aircraft named HLFT-42 at Aero India show. pic.twitter.com/ky6RyEPRSJ
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया मेगा शो के शुभारंभ अवसर पर कहा, कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की ताकत है। पीएम मोदी ने कहा, कभी दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सामानों का खरीदार भारत अब 75 देशों को रक्षा उपकरण बेच रहा है। अपनी रक्षा के लिए सामान बनाने की सोच रखने वाले देश अब भारत को एक मजबूत साझीदार के दौर पर देख भी रखे है। भारत के स्वदेशी सामानों को पीएम मोदी ने कम खर्चीला होने के साथ-साथ टिकाऊ और भरोसेमंद भी बताया।
Aero India is a wonderful platform to showcase the unlimited potential our country has in defence and aerospace sectors. https://t.co/ABqdK29rek
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2023
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा, कि हमारा लक्ष्य राष्ट्र में एक जीवंत और विश्व स्तरीय रक्षा निर्माण उद्योग का पोषण करना है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, हमारी सरकार ने विगत कुछ वर्षों में दूरगामी सुधार के उपाय किए है, जिसका लक्ष्य व्यापार के अनुकूल वातावरण तैयार करना है। उन्होंने कहा, कि भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और एक रोमांचक भविष्य की ओर अग्रसर है। हमें उम्मीद है, कि अगले 5 वर्ष में हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
उल्लेखनीय है, कि आईआईटी मद्रास द्वारा वर्ष 2017 में बनाई गई ड्रोन टैक्सी को भी इस शो में प्रदर्शित किया जा रहा है। दो सीटर वाली इस ड्रोन टैक्सी का भार दो क्विंटल बताया जा रहा है। जो एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। ड्रोन टैक्सी को उड़ाने के लिए रनवे की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ ही LCA मार्क 2 और नेवल ट्विन इंजन डेस्क बेस लड़ाकू विमान को भी इस शो में प्रदर्शित किया जा रहा है।