महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए मुंबई में बीते सोमवार को हुई नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिली और दस भारतीय खिलाड़ियों पर टीमों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत अदा की है। उल्लेखनीय है, कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उत्तराखंड की बेटियों ने भी अपना स्थान बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश-विदेश के मैदानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली उत्तराखंड की दो खिलाड़ियों पर गुजरात जाइंट्स ने धनवर्षा करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। गुजरात जाइंट्स ने देहरादून निवासी ऑल राउंडर स्नेह राणा पर 75 लाख और टिहरी निवासी मध्यम तेज गेंदबाज व बल्लेबाज मानसी जोशी पर 30 लाख रुपये का दांव खेला है।
बता दें, चोट के चलते स्नेह राणा को लगभग पांच वर्षो तक मैदान से दूर रहना पड़ा था। हालांकि चोट से उबरने के बाद उन्होंने 2021 में मैदान में जोरदार वापसी करते हुए खुद को बेहतरीन आलराउंडर साबित किया था। स्नेह के पिता ने बचपन में ही उनकी प्रतिभा को पहचान लिया था। इसके बाद स्नेह को मास्टर क्रिकेट क्लब में खेल की बारीकियों की ट्रेनिंग दी गई।
वहीं मूलरूप से टिहरी स्थित पंतनगर की रहने वाली मानसी जोशी ने बचपन में लड़को के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मानसी की माता जी ने हमेशा उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उत्तराखंड को 2010 से 2021 तक बीबीसीआई से मान्यता नहीं मिलने के कारण मानसी जोशी हरियाणा से घरेलू क्रिकेट खेलती थी। वर्ष 2022 में मानसी उत्तराखंड टीम से जुड़ गई थी।