पिछले महीने जनवरी में सिनेमाघरों में प्रदर्शित बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद बीते शुक्रवार (17 फरवरी 2023 ) को बड़ी उम्मीदों के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर शहजादा फिल्म का कारोबार बेहद उत्साहजनक तो नहीं रहा, लेकिन संतोषजनक जरूर रहा।
उल्लेखनीय है, सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कारोबार के लिहाज से पिछला साल बॉलीवुड के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा था, हालांकि इसके बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया – 2 ने 185.9 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की थी, इसलिए कार्तिक आर्यन की फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों का कारोबार 20.20 करोड़ है। रिलीज के दौरान शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 6 करोड़, शनिवार को 6.65 करोड़ और रविवार को 7.55 करोड़ का बिजनेस किया। शहजादा का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया है, जो इससे पहले डिशूम और देसी बॉयज जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है।
#Shehzada Domestic Nett Box Office
Day 1 – 6cr
Day 2 – 6.65cr
Day 3 – 7.55crTotal: 20.20cr
— 𝗳𝗶𝗹𝗺𝘆𝗻𝗲𝘄𝘀𝗻𝗲𝘁𝘄𝗼𝗿𝗸 (@Filmynews11) February 20, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘शहजादा’ फिल्म का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है। कार्तिक आर्यन ने शहजादा की रिलीज से पहले फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। वहीं शुक्रवार को रिलीज हॉलीवुड फिल्म ‘एंट-मैन 3’ (Ant Man 3) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े आठ करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ कमाए।