‘यूपी में का बा’ गाने वाली बिहार की सिंगर नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पर 160 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया है। सिंगर ने कानपुर देहात में माँ-बेटी की जलने के बाद अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक व यूटूब चैनल से ‘यूपी में का बा’ समेत कई गाने पोस्ट कर यूपी सरकार पर कटाक्ष किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया,, कि पुलिस को विभिन्न ट्वीट और मौखिक शिकायतें मिली थी, कि नेहा राठौर का गाना समाज में नफरत घोलने का काम कर रहा है। नेहा के गानों से समाज में भेदभाव व वैमनस्यता फ़ैल रही है। इन शिकायतों का संज्ञान लेकर पुलिस ने नोटिस में 7 सवालों के जवाब 3 दिनों के भीतर माँगे हैं। समय सीमा के अंदर जवाब न देने पर सिंगर को विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कि यूपी पुलिस ने यह नोटिस नेहा सिंह राठौर के दिल्ली स्थित घर पर मंगलवार (21 फरवरी 2023) को रिसीव करवाया। इस दौरान नेहा सिंह राठौर ने अपने घर के आगे उत्तर प्रदेश पुलिस वालों की एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में पुलिस वाले नेहा राठौर से नोटिस की रिसीविंग ले रहे है।
'यू पी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
अकबरपुर थाना पुलिस ने नेहा को भेजे गए नोटिस में पूछा है, क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो गाने पोस्ट किये गए उन्हें वह ‘खुद चलती है या कोई और’। पुलिस ने नेहा द्वारा गाया गाना खुद से लिखे जाने या किसी और से लिखवाने की जानकारी माँगी है। पुलिस ने ‘का बा’ वाले गीत के किसी और द्वारा लिखे जाने की स्थिति में नेहा द्वारा इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि की पड़ताल करने संबंधी जानकारी माँगी गई है।
@Uppolice पूँछ रही है – का बा, गाने में का बा? @nehafolksinger #Nehasinghrathore @TodayLucknow @vartamanbharat pic.twitter.com/Cr6KWRaUBk
— राहुल मिश्रा (@Rahul__JaiHind) February 22, 2023
यूपी पुलिस द्वारा जारी इस नोटिस का 3 दिनों के भीतर नेहा द्वारा जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। कानपुर देहात पुलिस के डिप्टी SP अकबरपुर ने इस नोटिस की पुष्टि करते हुए बताया, कि नोटिस का जवाब मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।