बॉलीवुड की फिल्म स्पेशल – 26 की स्टाइल में कारोबारी के घर पर फर्जी इनकम टैक्स का छापा मारने वाले गिरोह का उत्तराखंड पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।
एसएसपी अजय कुमार ने गंगनहर कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी, कि कोतवाली रुड़की क्षेत्र के इंदिरा विहार कालोनी सुनहरा रोड निवासी खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक सुधीर कुमार जैन के निवास पर बीती 8 फरवरी को स्पेशल-26 फिल्म की स्टाइल पर गिरोह के पांच सदस्यों ने फर्जी आयकर अधिकारी व कर्मचारी बनकर छापा मारा था।
यह फिल्म नहीं रियल है! पुलिस ने की हैप्पी एन्डिंग…
फिल्म स्पेशल 26 की तरह 'फ़र्ज़ी' इनकम टेक्स रेड टीम बनाकर व्यापारी से ₹20 लाख की ठगी करने वाले 02 'ऑफ़िसरों' को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।#UKPoliceFightsCrime #ApraadhParPrahaar #UttarakhandPolice pic.twitter.com/ag09uAF3yh
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 22, 2023
पुलिस के अनुसार, इनकम टैक्स की इस फर्जी टीम ने कारोबारी का पूरा घर खंगालाते हुए उसके दस्तावेज भी चेक किये थे। गिरोह के लोग कारोबारी को विभागीय कार्रवाई का डर दिखाकर घर में रखे 20 लाख रुपये जब्तकर अपने साथ ले गए थे। फर्जी अधिकारी बतौर अतिथियों की तरह से घर से विदा भी हुए थे।
फर्जी इनकम टैक्स की रेड के बाद दो दिनों तक तो कारोबारी और उसके परिजन सहमे रहे, लेकिन इसके बाद कारोबारी ने आयकर विभाग में जाकर इनकम टैक्स की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली, तो खुलासा हुआ, कि उनके घर इनकम टैक्स की ऐसी कोई टीम नहीं गई थी। कारोबारी ने इसके बाद घटनाक्रम की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर फर्जी इनकम टैक्स गिरोह की खोजबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे खंगालते – खंगालते पुलिस की टीम गिरोह तक पहुंच गई। फर्जी इनकम टैक्स रेड डालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को की पहचान सलमान उर्फ समर निवासी मुजफ्फनगर और धीरज निवासी गाजियाबाद, थाना-लोनी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से ढाई लाख रुपये की नकदी, ठगी के पैसो से ख़रीदा गया एप्पल का फोन, एक ग्लांजा कार, इनकम टैक्स की एक मोहर, एक फाइल व कुछ दस्तावेज भी बरामद किये है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज कर रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात एसके सिंह, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल आदि उपस्थित रहे।