भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पंजाब का एक बेहद वीभत्स वीडियो शेयर किया है। इस बेहद भयावह वीडियो में कुछ लोग तलवार से एक शख्स की उँगलियाँ काटते हुए नजर आ रहे रहे है। इस दौरान पीड़ित शख्स हमलावरों से रहम की भीख मांगते हुए जोर-जोर से चिल्लाता रहा, लेकिन हमलावार जब उँगलियाँ पूरी तरह नहीं कटी तो, उसे हाथ से खींचकर अलग कर देता है।
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो पोस्ट के साथ लिखा, “पंजाब का यह खौफनाक वीडियो नहीं देख सका। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की हालात भयावह हो गई है। केजरीवाल अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए पंजाब को तालिबानी हुकूमत की ओर ले जा रहे है। पंजाब पुलिस, क्या आप सक्रिय है?”
Couldn’t watch this Horrible video from Punjab
Horrible situation of Law & order in the state since @AapPunjab formed Govt.Kejriwal is taking Punjab towards a Taliban regime to fulfill his political greed.@PunjabPoliceInd are you even operational?
(Explicit Content Warning) pic.twitter.com/KXxoTJtZAl
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 24, 2023
यह भयावह वारदात 9 फरवरी 2023 को पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह (एसएएस) नगर की बताई जा रही है। पुलिस थाना पीएच-1, जिला एसएएस नगर में पहले ही धारा 326, 365, 379बी, 34 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक अधिकारी ने दावा किया, “यह आपसी रंजिश का मामला है। अपराधियों की शिनाख्त के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।”
FIR No.21 dated 09.02.2023 u/s 326, 365, 379 B, 34 IPC & 25 Arms Act is already registered in PS PH-1, District SAS Nagar.The victim and the accused had old enmity.
2 accused have been identified.They will nabbed soon.
All are requested to not spread rumours.#ActionAgainstCrime pic.twitter.com/HwiwABmT6C— SAS NAGAR POLICE (@sasnagarpolice) February 24, 2023
खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला थाने पर हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। अब इस वीभत्स वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब सरकार की दुश्वारियां बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है, कि बीते गुरुवार (23 फरवरी 2023) को हथियारों से लैस खालिस्तान समर्थकों ने अमृतसर स्थित अजनाला थाने पर हमलाकर कब्जा जमा लिया था। थाने पर हमला करने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ FIR और उसके करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। पुलिस द्वारा अपनी बात मनवाने के बाद अमृतपाल की तुलना कुख्यात जरनैल सिंह भिंडरावाले के साथ होने लगी है।