उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों से अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका है। जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत सात जिलों में हल्की वर्षा होने और गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। बता दें, मौसम में बदलाव के चलते राज्य के पर्वतीय इलाकों में बीते सोमवार को बारिश हुई थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चमोली के पांडुकेश्वर में सबसे अधिक 12.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 28/02/2023. pic.twitter.com/6nUvKoOxTl
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 28, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमक सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।