दिनदहाड़े प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) का बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है, कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी देने के बाद बुधवार (1 मार्च 2023) को प्रयागराज के चकिया इलाके में स्थित अतीक अहमद के गुर्गे जफर अहमद के घर पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। उमेश हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार, चकिया में शाइस्ता परवीन जिस बहन के घर में रहती है, वहां से वह घटना के दूसरे दिन ही निकल गईं थी, उसके बाद से शाइस्ता का कुछ पता नहीं चल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर्स जफर अहमद के घर पर आए थे। 200 वर्ग गज में बने इस घर की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अतीक अहमद के गुर्गे जफर अहमद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 राइफल और तलवार भी बरामद की है। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि ये हथियार कहां से आए ?
उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रशासन ने अतीक अहमद के करीबी ज़फर के आवास पर चलाया बुलडोज़र @myogiadityanath @myogioffice #bulldozer #bulldozerbaba #YogiBulldozesMafia pic.twitter.com/kbnDGreQVt
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) March 1, 2023
उल्लेखनीय है, कि बीते शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत जयतीपुर में चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम स्वचालित हथियार से गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद, इनके पुत्रों और अतिक के भाई अशरफ समेत दर्जन भर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें, सोमवार (27 फरवरी) को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज को ढ़ेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में धूमनगंज के थाना प्रभारी राजेश मौर्य भी घायल हो गए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में चल रहा है।