भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन पूरी भारतीय टीम महज 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी में कंगारू टीम अब तक 47 रन की बढ़त बना चुकी है।
उल्लेखनीय है, कि टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है। तीसरे टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। बता दें, यह टेस्ट मैच जीतने पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत का प्रयास जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने का होगा, जबकि कंगारू टीम पहली पारी में ही बड़ी बढ़त लेकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (1 मार्च 2023) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की आधी टीम पहले घंटे में ही आउट हो गई। टीम इंडिया ने यहां 45 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। पहले पांच ओवर में ही बॉल टर्न लेना शुरू कर चुकी थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम केवल 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
Border-Gavaskar Trophy, 3rd Test: Khawaja-Labuschagne stand overpowers Jadeja's spin, visitors' score reads 156/4 (Day 1, Stumps)
Read @ANI Story | https://t.co/YhvAyfNLCo#BorderGavaskarTrophy2023 #INDvAUS #TestMatch pic.twitter.com/HRdo8pvnNu
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2023
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुहनेमन ने पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट, जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट लिए। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई फिरकी के आगे टीम इंडिया ढ़ेर हो गई और पहले बल्लेबाजी का फैसला ब्लंडर साबित हुआ। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन विशाल बढ़त हासिल करना चाहेगी, जबकि भारत के लिए उसे कम स्कोर पर रोकने की बड़ी चुनौती होगी।