प्रसिद्ध आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा आगामी चार मई से आरंभ होने वाली है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने यात्रा कार्यक्रम, रूट प्लान व दरें जारी कर दी है। बता दें, आदि कैलास व ओम पर्वत यात्रा भगवान भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले करोड़ों भक्तों के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस धार्मिक यात्रा में एक ओर जहाँ श्रद्धालु देवभूमि के विभिन्न मंदिरो व देव स्थलों के दर्शन करते है, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र का आध्यात्मिक प्राकृतिक सौंदर्य भी यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।
कुमांऊ मंडल विकास निगम द्वारा आदि कैलास 2023 का संचालन चार मई से नवंबर तक संचालित किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रियों के लिए केएमवीएन ने दो पैकेज की व्यवस्था की है। इनमें पिथौरागढ़ जनपद में स्थित आदि कैलास व ओम पर्वत तक सात राते और आठ दिन का पैकेज यात्रियों को दिया जायेगा, इस पैकेज का किराया 45,000 रुपये प्रति यात्री रखा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धारचूला (पिथौरागढ़) से आने-जाने का चार राते और पांच दिन का पैकेज प्रतियात्री 35,000 रुपये रखा गया है। इस पैकेज में यात्रियों के लिए केएमवीएन भोजन, परिवहन गाइड और रहने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने जानकारी दी, यात्रा के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मई और जून में यात्रियों के 20 दल रवाना किये जायेंगे।
बता दें, आदि कैलास यात्रा काठगोदाम से भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा, चितई, जागेश्वर, पिथौरागढ़, जौलजीबी, धारचूला, बूंदी, छियालेख, नपलच्यु,कालापानी, नाभीढांग, ओम पर्वत होते हुए गुंजी पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा नाबी, कुटी ज्योलिंगकोंग (आदि कैलास एवं पार्वती सरोवर) दर्शन कर वापसी में गुंजी, बूंदी, धारचूला, डीडीहाट, चौकोड़ी, पाताल भुनेश्वर, सेराघाट, अल्मोड़ा, भीमताल होने हुए काठगोदाम में खत्म होगी।