बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता की मृत्यु की सूचना सामने आते ही बॉलीवुड में सन्नाटा छाया हुआ है। उल्लेखनीय है, कि निधन से एक दिन पहले तक सतीश कौशिक बिल्कुल ठीक थे और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे।
बीते मंगलवार 7 मार्च को अभिनेता सतीश कौशिक मुंबई स्थित जुहू में शबाना आजमी के घर पर होली पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान सतीश कौशिक ने अपने परिचितों संग धमाकेदार अंदाज में होली का उत्सव मनाया था। सतीश कौशिक ने होली समारोह की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। इसके बाद अभिनेता सतीश कौशिक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के दोस्त और को-एक्टर अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के जरिये उनके निधन की सूचना दी। उन्होंने कहा, कि सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है, और पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा।
He was an unbelievable, brilliant actor. Both of us come from lower-class families & reached this stage through sheer hard work…He was fantastic, touched people's lives. It'll be difficult for me to deal with this loss: Actor Anupam Kher on the sudden demise of #SatishKaushik pic.twitter.com/ezfezozv1n
— ANI (@ANI) March 9, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता सतीश कौशिक गुरुग्राम में किसी परिचित से मिलने जा रहे थे, इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने जानकारी दी, कि सतीश कौशिक दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए दिल्ली में थे। इस दौरान उन्हें कुछ परेशानी हो रही थी, तो वे उन्हें अस्पताल ले गए। दुख की बात है, कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
बता दें, 3 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म एक बेहद सामान्य परिवार में हुआ था। उनकी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से हुई थी। कॉलेज की पढ़ाई के बाद सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश लिया था। इसके बाद वो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे।
अभिनेता सतीश कौशिक ने सफलतापूर्वक कई थिएटर्स में काम किया। इसके बाद साल 1983 में उन्हें पहला मौका “जाने भी दो यारों” में मिला, हालांकि उन्हें फिल्म मिस्टर इंडिया (1986) से पहचान मिली थी। मिस्टर इंडिया फिल्म में सतीश कौशिक द्वारा निभाया गया ‘कैलेंडर’ वाला रोल हर किसी के दिल में उतर गया था।