मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (9 मार्च 2023) को टनकपुर (चम्पावत) स्थित सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी का कुमाऊंंनी छोलिया नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद अजय टम्टा भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। साथ ही सीएम धामी ने गुरुवार को टनकपुर- जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से उचौलीगोठ टनकपुर तक आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता के अवसर पर राफ्ट में बैठकर अन्य प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग किया।
LIVE: महाकाली/शारदा नदी (जनपद चम्पावत) में चरण मंदिर से उचौलीगोठ (टनकपुर) तक रिवर राफ्टिंग
https://t.co/FjokghZi4q— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 9, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि आज बहुत ही शुभ अवसर है। प्रदेश के मुख्य सेवक होने के नाते पहली बार मुझे इस मेले के शुभारंभ का अवसर मिला। यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। सीएम धामी ने कहा, कि मैं मां पूर्णागिरि से प्रार्थना करता हूँ, कि हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मैं यथाशक्ति इस राज्य की जितनी सेवा हो पाएगी, वो मैं करने को तैयार हूँ।”
"मैं मां पूर्णागिरि से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मैं यथाशक्ति इस राज्य की जितनी सेवा हो पाएगी, वो मैं करने को तैयार हूँ।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/R9Q844DZmG
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 9, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में सनातन संस्कृति की पताका लहरा रही है। आज दुनिया के तमाम देश हमारी संस्कृति को मान भी रहे हैं और अपना भी रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड के अंदर जितने भी प्राचीन मंदिर हैं, उनके जीर्णोद्धार का हमने संकल्प लिया है। हमने माँ पूर्णागिरि समेत 60 मंदिरों को विकसित और सौंदर्यकृत करने का निर्णय लिया है।
"उत्तराखण्ड के अंदर जितने भी प्राचीन मंदिर हैं, उनके जीर्णोद्धार का हमने संकल्प लिया है। हमने माँ पूर्णागिरि समेत 60 मंदिरों को विकसित और सौंदर्यकृत करने का निर्णय लिया है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/mW0gOmiGvE
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 9, 2023
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने जानकारी दी, कि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए है। होली के अगले दिन गुरुवार नौ मार्च से शुरू हो चुके पूर्णागिरि मेले के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। उल्लेखनीय है, कि प्रत्येक वर्ष सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि शक्ति पीठ की यात्रा करने श्रद्धालु कष्ट सहकर भी दर्शन करने पहुंचते है।