सोशल मीडिया पर अपने गाने के लिए चर्चा पाने वाले अमरजीत जयकार ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर ‘चिट्ठी न कोई संदेश’ गाकर दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। इस बीच खबर है, कि बिहार के समस्तीपुर में मजदूरी का काम करने वाले अमरजीत को अब हिमेश रेशमिया ने अपने एल्बम में गाने का मौका दिया है।
अमरजीत जयकार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जानकारी दी, कि उन्हें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है, कि हिमेश रेशमिया ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर उनका गाना सुन कर उन्हें अपने एल्बम ‘हिमेश के दिल से’ में ‘तेरी आशिकी ने मारा 2.0’ गाने में मौका दिया है। अमरजीत जयकार ने बताया, कि इस मौके के लिए वे हिमेश रेशमिया और ‘इंडियन आइडल’ को धन्यवाद देना चाहता है।
बताया जा रहा है, अमरजीत का ये गाना ‘हिमेश रेशमिया मेलोडीज’ नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। अमरजीत जयकार ने संगीत प्रेमियों से अपील की है, कि आपलोग जाकर चैनल को सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा गाने को शेयर करें। इसके साथ ही उन्होंने समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद भी कहा।
वहीं हिमेश रेशमिया ने भी अमरजीत जयकार को अच्छा गायक बताते हुए कहा, कि उन्हें मौका देते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस गाने का बोल शब्बीर अहमद ने लिखे है। गौरतलब है, कि हिमेश रेशमिया ने ट्रेन में गाने वाली रानू मंडल को भी गाने का अवसर दिया था। समस्तीपुर के पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकार की तारीफ अभिनेता सोनू सूद ने भी की थी।
बता दें, अमरजीत का सोशल मिडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो हाथ में टूथब्रश लिए खेत में ‘दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे’ गाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो पर सोनू सूद ने कमेंट करते हुए लिखा था, “एक बिहारी, सौ पर भारी।” बताया जा रहा है, कि सोनू सूद की आगामी फिल्म ‘फतेह’ में भी उनका गाना होगा।