प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में रविवार (12 मार्च 2023) को बेंगलुरु-मैसूर हाइवे, आईआईटी धारवाड़ और विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म समेत 16000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में व्यस्त है और मैं गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में व्यस्त हूँ।”
Prime Minister Shri @narendramodi to dedicate and lay the foundation stone of projects worth thousands of crores in Karnataka on March 12, 2023. pic.twitter.com/MGqAYBe5xA
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में 8480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित किया। उल्लेखनीय है ,118 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस के निर्माण से बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा की अवधि 3 घंटे से घटकर अब महज 75 मिनट हो गई है। साथ ही पीएम मोदी ने मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे की भी आधारशिला रखी। 92 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग 4130 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही हुबली धारवाड़ में 850 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आईआईटी धारवाड़ समेत सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी किया। बता दें, इस प्लेटफॉर्म को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। 1,507 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म को बनाने में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत आई है।
16000 करोड़ रुपए की इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता… ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है। बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता… ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है।
बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) March 12, 2023
पीएम मोदी ने कहा, वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।”
वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी।
जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था।
कांग्रेस को कभी करीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/6Qm8z4hmXC
— BJP (@BJP4India) March 12, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में व्यस्त है। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी गरीब का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा, मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे कांग्रेसियो को पता नहीं है, कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) March 12, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। अब भाजपा की सरकार गरीब के पास जाकर सुविधाएँ दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई है। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुँचा सकती।”