ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेज़न प्राइम’ पर हाल ही में रिलीज ‘फर्जी’ नाम की वेबसीरीज में एक दृश्य फिल्माया गया था। इस सीन ने मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर और साथी कलाकार भुवन अरोड़ा का पुलिस पीछा कर रही होती है। इस दौरान सड़क पर व्यवधान पैदा करने के लिए वो गाड़ी में से नकली नोटों के बंडल बाहर फेंकने लगते है, जिससे सड़क पर नोटों को बटोरने के लिए लोग भगदड़ मचाते हैं और दोनों अपराधी पुलिस से बचकर निकल जाते है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, फर्जी वेबसीरीज के इस सीन को रिक्रिएट करने का प्रयास किया गया था। वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में ‘फर्जी’ के सवांद डाल कर खुलेआम सड़क पर ऐसे ही रुपये उड़ाए गए। पुलिस की जाँच के दौरान पता चला, कि ये हरकत YouTuber जोरावर सिंह ने की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Police came to know about an incident through a video on social media where two men tried to re-create a scene from a movie by throwing currency notes from a car on Golf course road. Police filed a case under various sections of IPC. Main accused identified: Vikas Kaushik, ACP,… https://t.co/QBNi1iWEGu pic.twitter.com/fat3vsnv05
— ANI (@ANI) March 14, 2023
पुलिस ने आरोपी पर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग, अन्य लोगो के प्राण खतरे में डालना और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। बता दें, ये गिरफ्तारी जमानती धाराओं में की गई है। पुलिस के अनुसार, बिना मंजूरी के ये रील शूट की गई थी, जो बेहद खतरनाक था और दूसरों राहगीरों के लिए समस्या उत्पन्न कर सकता था। जोरावर सिंह दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है, कि सड़क पर उड़ाए गए नोट असली है या नकली और ये नोट कहाँ से लाए गए है। पुलिस के अनुसार, सैम्पल के परिक्षण के बाद ही इसका पता चल पायेगा। वीडियो में जोरावर सिंह के साथ एक अन्य युवक भी नजर आ रहा है और कैमरामैन पीछे दूसरे वाहन से शूट कर रहा था। जोरावर सिंह ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी डाला था। यूट्यूबर ने ये वीडियो गुरुग्राम डीएलएफ गोल्फकोर्स के अंडरपास से गुजरने के दौरान बनाई थी।