अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में शनिवार (18 मार्च 2023) को पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह समेत उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथियों के पास से कई हथियार भी बरामद किये गए है। स्थिति के मद्देनजर पंजाब के कई इलाकों में रविवार (19 मार्च 2023) तक के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमृतपाल सिंह अपने समर्थको के साथ जा रहा था। इसी दौरान पंजाब पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पंजाब पुलिस के कई थानों की पुलिस भी उसके पीछे लग गई। लगभग डेढ़ घंटे तक पीछा करने के बाद अमृतपाल को जालंधर के पास मैहतपुर के पास पकड़ लिया गया। हालाँकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में उसके भाग निकलने की बात कही जा रही है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत कई गंभीर मामले दर्ज है।
#JustIn: Amritpal Singh & some more high-profile suspects arrested from different towns in Punjab in a coordinated ops by state & central agencies.
Internet services are suspended in entire Punjab. pic.twitter.com/wXAj55e5WS
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) March 18, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था। उसके काफिले में तीन गाड़ियाँ शामिल थी। बताया जा रहा है, कि पुलिस की लगभग 100 से गाड़ियाँ अमृतपाल और उसके दूसरे साथियों का पीछा करने लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित है।
पंजाब पुलिस ने नागरिकों से फेक न्यूज नहीं फैलाने की अपील करते हुए ट्वीट किया, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य कर रही है। नागरिकों से अनुरोध है, कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या अभद्र भाषा न फैलाएँ।”
Request all citizens to maintain peace & harmony
Punjab Police is working to maintain Law & Order
Request citizens not to panic or spread fake news or hate speech pic.twitter.com/gMwxlOrov3
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 18, 2023
गौरतलब है, कि 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल के एक करीबी की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान समर्थकों ने अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इसके बाद अमृतपाल ने मीडिया के सामने आकर पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम दिया था, जिसके कुछ ही घंटों के अंदर उसके साथी लवप्रीत को पुलिस ने छोड़ दिया था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले ही अमृतपाल के साथी गुरिंदर सिंह को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह देश छोड़कर लंदन भागने की फिराक में था। उसे गुरु रामदास एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।