टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। विश्व विजेता टीम के कप्तान धोनी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार चैंपियन बना चुके धोनी इनदिनों ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं। उल्लेखनीय है, कि धौनी का यह इस साल आखिरी आईपीएल हो सकता है।
इसी बीच हरभजन सिंह ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि यदि धौनी को आईपीएल से संन्यास लेना होगा तो वो अचानक ही काफी अलग तरीके से संन्यास लेंगे। हरभजन सिंह ने धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का उदाहरण देते हुए कहा, कि किस प्रकार धौनी ने उस वक्त अचानक सबको चौंका दिया था। बता दें, चेन्नई सुपरकिंग का आईपीएल में अंतिम लीग मैच 20 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स से होना है।
गौरतलब है, कि एमएस धौनी ने वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, अब ये अनुमान लगाया जा रहा है, कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, और इसके बाद माही इस टी-20 लीग को भी अलविदा कह देंगे। हालांकि, इस संबंध में अभी तक धौनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन धौनी ने संकेतो में यह स्पष्ट कर दिया था, कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के प्रशंसकों के सामने खेलना चाहेंगे।
बता दें, 2008 में जब आईपीएल की शुआत हुई थी, तो चेन्नई सुपरकिंग ने धौनी पर दांव लगते हुए उन्हें 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। जो उस वक्त किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए खर्च की गई सबसे बड़ी रकम थी। धौनी ने चेन्नई को पहले आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया, लेकिन शेन वार्न की नेतृत्व वाली राजस्थान रायल्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2010 में पहली बार चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार आईपीएल ट्राफी जीती थी।
इसके बार वर्ष 2011 में एमएस धौनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। वर्ष 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान और चेन्नई के खिलाड़ियों का नाम आने के बाद चेन्नई की टीम को 2016 और 2017 में आईपीएल से निलंबित कर दिया गया। 2018 में माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग तीसरी बार खिताब जीता और इसके बाद 2021 में यूएई में चौथी बार धौनी की अगुवाई में चेन्नई आईपीएल में चैंपियन बनी थी।