प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार (18 मार्च, 2023) को ‘इंडिया टुडे’ के कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, कि भारत के लोकतंत्र और उसके संस्थानों की सफलता कुछ लोगो को आहात कर रही है और इसलिए वे राष्ट्र में लोकतंत्र की स्थिति पर हमला कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए संकेतो में कहा, कि जब कोई शुभ कार्य हो रहा होता है, तो काला टीका लगाने की परंपरा है। इसलिए जब देश में इतनी शुभ चीजे हो रही है, तो कुछ लोगो ने टीका लगाने की जिम्मेदारी ले ली है। पीएम मोदी ने कहा, पूर्व में भ्रष्टाचार की खबरें आते थी, अब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और उनके लामबंद होकर सड़कों पर उतरने की खबरें आती है।
पहले Headlines होती थी-
इस सेक्टर में इतने लाख करोड़ रुपए का घोटाला,
भ्रष्टाचार के विरूध जनता सड़कों पर उतरी।आज Headlines होती है-
भ्रष्टाचार के मामलों में एक्शन के कारण भयभीत भ्रष्टाचारी लामबंद हुए, सड़कों पर उतरे।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/ncLnh3B9Ru
— BJP (@BJP4India) March 18, 2023
पीएम मोदी ने भारत को विश्व में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया। उन्होंने कहा, कि वैश्विक संकट के इस दौर में भी भारत की आर्थिकी और बैंकिंग प्रणाली मजबूत है और यह हमारे संस्थानों की ताकत है। पीएम मोदी ने वर्ष 2023 के शुरुआती 75 दिनों की उपलब्धियाँ गिनवाते हुए कहा, कि इसी साल राष्ट्र का ग्रीन बजट आया। शिवमोगा में एयरपोर्ट, मुंबई मेट्रो के अगले फेज की शुरुआत, देश का सबसे बड़ा रीवर-क्रूज, बेंगलूरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे समेत मुंबई से विशाखापट्नम के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण भी 2023 में हुआ। इसके साथ ही हजारों की संख्या में विदेशी डिप्लोमैट और प्रतिनिधि जी-20 के बैठकों में शामिल होने भारत आए। पीएम मोदी ने बीते शनिवार को ही भारत-बांग्लादेश के बीच गैस पाइपलाइन के लोकार्पण की बात भी कही। पीएम मोदी ने कहा, कि अब सरकार के मंत्री लगातार नॉर्थ ईस्ट का दौरा करते है और मैं स्वयं हाफ सेंचुरी लगा चुका हूँ।
“𝐃𝐢𝐥 𝐬𝐞 𝐃𝐢𝐥𝐥𝐢 𝐤𝐢 𝐃𝐨𝐨𝐫𝐢” made northeast people feel disconnected from the government.
Here, too, We connected governance with human touch.
Now the ministers of the govt regularly visit the northeast, and even I've visited northeast over 50 times.
– PM Modi pic.twitter.com/DqFqis7ClZ
— BJP (@BJP4India) March 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा, आज देश में लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ रही है। शासन में मानवीय स्पर्श से लोकतंत्र मजबूत होता है। दुनिया के प्रमुख अर्थशास्त्री, विश्लेषक और विचारक एक सुर में कह रहे है, कि यह भारत का समय है। पहले भ्रष्टाचार की खबरे हेडलाइन बनती थी। अब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की खबरे आती है। प्रधानमंत्री ने कहा, कि भारत का श्रीअन्न दुनिया में पहुंच रहा है। भारत इस समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है, और भारत इस समय विश्व का नंबर वन स्मार्टफोन डाटा कंज्यूमर है ।