रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने एक दिहाड़ी मजदूर को 70 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिलने के बाद मजदूरी करके अपना जीवनयापन करने वाले सुनील कुमार बेहद परेशान है। आयकर विभाग के अनुसार, कि दिल्ली में एक फर्म संचालित है, जिसमें संबंधित शख्स के नाम से अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा है। विभाग ने आयकर जमा ना करने पर यह नोटिस जारी किया गया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट्स के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर, गली नंबर-21 निवासी सुनील कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित को यूपी स्थित शामली आयकर विभाग ने 70 लाख रुपये का एक नोटिस जारी किया है।
रुड़की में दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने 70 लाख रुपये के नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद दिहाड़ी मजदूर के होश उड़ गए। https://t.co/Yz14nZwwnu#uttarakhandnews #Roorkee #incometax #Notice
— Amar Ujala Dehradun (@AU_DehradunNews) March 23, 2023
सुनील कुमार ने अमर उजाला को बताया, कि वह बेहद गरीब है और उसके नाम पर कोई भी फर्म पंजीकृत नहीं है। पीड़ित के अनुसार, किसी ने उसके पैनकार्ड का गलत इस्तेमाल किया है। आयकर अधिवक्ता विकास कुमार सैनी के जरिये पीड़ित सुनील कुमार ने आयकर विभाग शामली के इनकम टैक्स अधिकारी अभिषेक कुमार जैन से संपर्क किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने आयकर अधिवक्ता को जानकारी दी, कि संबंधित के नाम पर मैसर्स एसजीएन ब्रॉस, दिल्ली नाम से एक फर्म पंजीकृत है। जिसमें सुनील का पैन कार्ड संग्लन है। उसी के नाम पर ही जीएसटी नंबर भी लिया गया है। उसकी फर्म का अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है। इसी वजह से विभाग ने नोटिस जारी किया गया है।