मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (24 मार्च 2023) को देहरादून मालदेवता में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा, उन्नति और विकास की यात्रा आगे भी और तेजी के साथ गतिमान रहे इस हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में राज्य ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, उन्नति और विकास की यात्रा आगे भी और तेजी के साथ गतिमान रहे इस हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है।@umeshsharmakau
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023
सीएम धामी ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सरकार का कल एक साल का कालखंड पूरा हुआ है। उत्तराखण्ड में ये पहली सरकार है जो लगातार दोबारा चुनकर आयी है। आप लोगों ने मिथक को तोड़कर हमारी सरकार को पुनः जनता की सेवा करने का मौका दिया है।”
"सरकार का कल एक साल का कालखंड पूरा हुआ है। उत्तराखण्ड में ये पहली सरकार है जो लगातार दोबारा चुनकर आयी है। आप लोगों ने मिथक को तोड़कर हमारी सरकार को पुनः जनता की सेवा करने का मौका दिया है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/ymxboRLyMl
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 24, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आज का दिन मैं आप सबको समर्पित करता हूँ। इस एक साल में हमने भ्रष्टाचार पर प्रहार भी किया तो अंत्योदय की भावना को भी आगे बढ़ाया है। इस एक साल में उत्तराखण्ड की आन बान और शान बढ़ाने का काम हुआ है।”
"आज का दिन मैं आप सबको समर्पित करता हूँ। इस एक साल में हमने भ्रष्टाचार पर प्रहार भी किया तो अंत्योदय की भावना को भी आगे बढ़ाया है। इस एक साल में उत्तराखण्ड की आन बान और शान बढ़ाने का काम हुआ है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/EYcRXANxqc
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 24, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इसके लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं। पलायन, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र में ठोस नीतियां बना रहे हैं। सीएम धामी ने कहा, कि जल्द ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ ही जन भावनाओं का सम्मान तथा जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।