मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (25 मार्च 2023) को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नई दिल्ली, नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में “भारत में G20 का प्रतिनिधित्व: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” विषय पर भाषण देने वाली थौलधार ब्लॉक के सुनारगांव निवासी दिव्या नेगी को को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने दिव्या नेगी को राज्य सरकार की उपलब्धि पर आधारित पुस्तक ‘एक साल, नई मिसाल’ एवं ‘मोदी @ 20 ड्रीम मीट डिलीवरी’ पुस्तक भी भेंट की।
इस अवसर पर दिव्या नेगी जी को राज्य सरकार की उपलब्धि पर आधारित पुस्तक 'एक साल, नई मिसाल' एवं 'मोदी @ 20 ड्रीम मीट डिलीवरी' पुस्तक भेंट की।@g20org
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 25, 2023
उल्लेखनीय है, कि दिव्या नेगी ने एक मार्च 2023 को दिल्ली संसद भवन में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर पहाड़ी वेशभूषा में तीन मिनट का जी-20 सम्मेलन पर ओजस्वी व्याख्यान दिया था। दिव्या नेगी का सात फरवरी को ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से युवा संसद में व्याख्यान देने के लिए चयन हुआ था।
बता दें, दिव्या नेगी की कक्षा आठ तक की प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन हिल पब्लिक स्कूल कांडीखाल टिहरी में हुई थी। इसके बाद स्नातक तक की शिक्षा उन्होंने श्रीगुरु रामराय देहरादून से पूर्ण की। दिव्या के पिता जगत सिंह नेगी एसबीआई से सेवानिवृत्त है, जबकि माता सुशीला देवी गृहणी है। वह अपने मूल गांव सुनारगांव में रहते है।