रविवार (26 मार्च 2023) को देशभर में माँ दुर्गा के पांचवें स्वरुप स्कंदमाता का दर्शन – पूजन और उपासना की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चैत्र नवरात्री के पंचम दिवस पर देहरादून स्थित माँ डाट काली मन्दिर में सपरिवार देवी महाकाली की पूजा-अर्चना का प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज चैत्र नवरात्रि के पंचम दिवस पर देहरादून स्थित माँ डाट काली मन्दिर में सपरिवार देवी महाकाली की अर्चना एवं देवी स्वरूपा बाल कन्याओं के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर देवी महाकाली से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति व समृद्धि की कामना की।”
इस पावन अवसर पर देवी महाकाली से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति व समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/9gsaEsECOF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 26, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने माँ डाट काली मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन भी किया। इस दौरान सीएम धामी ने मंदिर में उपस्थित अन्य श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आदिशक्ति देवी दुर्गा का पंचम स्वरुप माँ स्कंदमाता सभी प्रदेशवासियों को आयु, यश, बल और आरोग्य प्रदान करे।
बता दें, नवरात्र में पांचवें दिवस देवी के पंचम स्वरुप स्कंदमाता का दर्शन और उपासना की जाती है। स्कंद कुमार (कार्तिकेय) की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम से अभिहित किया गया है। इनके विग्रह में भगवान स्कंद बालस्वरूप में इनकी गोद में विराजित है। इनका वर्ण श्वेत है। देवी की चार भुजाएं है और इनका वाहन सिंह है। स्कंदमाता की उपासना से साधक को परम शांति और सुख मिलता है और उसकी कोई लौकिक कामना शेष नहीं रह जाती है।