प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित होने वाले G-20 सम्मलेन के दौरान खालिस्तान का झंडा लगाने की धमकी दी है। इसके साथ ही पन्नू फोन पर राज्य के मुख्यमंत्री को भी धमकी देते हुए कह रहा है, कि अगर उत्तराखंड में उसके संगठनों के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए, तो इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार (27 मार्च 2023) को विदेश में भारत विरोधी गतिविधियां संचालित करने वाले पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज में इस तरह के धमकी वाले फोन कॉल कई नंबरों पर आये। फोन कॉल पर आतंकवादी पन्नू ने रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए वैश्विक सम्मलेन G-20 के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की गीदड़भभकी दी। बता दें, रामनगर में 28 से 30 मार्च तक G-20 सम्मलेन आयोजित होने जा रहा है।
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ से जांच कराने के आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद एसटीएफ ने इन सभी नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उत्तराखंड में सिख फॉर जस्टिस संगठन का कोई आधार नहीं है। यहां पर उसके समर्थक भी पुलिस की नजर में नहीं आए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जानकारी दी, “प्रशासनिक और सुरक्षा की दृष्टि से जी-20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पुलिस को निर्देशित किया गया है। गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय और एजेंसियां हर गतिविधि पर रख रही है।”
Uttarakhand | All preparations for the G20 summit have been done from administrative and security point of view. Police have been directed. Home department, police headquarters and agencies are keeping an eye on every activity: CM Pushkar Singh Dhami on threat call received… pic.twitter.com/6xtZedEuX3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
बता दें, 15 -16 मार्च को पंजाब के अमृतसर में संपन्न हुए G-20 सम्मलेन के दौरान भी आतंकवादी पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, पन्नू न्यूयॉर्क में वकालत करता है, और उसे सिख फॉर जस्टिस का चेहरा माना जाता है। इसके साथ ही पन्नू कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। वो अक्सर अपने वीडियो के जरिये युवाओं को खालिस्तान के लिए भड़काता रहता है। जुलाई 2020 में पन्नू को यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।