भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाते-धारकों को नेट बैंकिंग और UPI डिजिटल भुगतान सुविधा के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार (3 अप्रैल 2023) के दिन कई एसबीआई ग्राहकों ने ट्विटर पर बैंक सर्वर धीमी होने की वजह से हो रही परेशानी के बारे में जानकारी शेयर की। बता दें, देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग समेत यूपीआई और योनो ऐप सेवाएं सोमवार सुबह से ही डाउन है।
#statebankofindia
SBI server down: UPI, Net banking and YONO outage affects customers
Multiple services of the State Bank of India (SBI) including net banking have been down since Monday morninghttps://t.co/P13ldWmsVG— Lokmat Times (@LokmatNewsEng) April 3, 2023
कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर सर्वर धीमे होने की शिकायत की। वहीं वैश्विक स्तर पर बैंक सर्वरों में होने वाली दिक्कतों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी एसबीआई की सेवाओं में आ रही दिक्कतों के संबंध में ट्वीट किया है।
User reports indicate State Bank of India (SBI) is having problems since 9:19 AM IST. https://t.co/jchuWT1qKY RT if you're also having problems #StateBankofIndia(SBI)down
— Down Detector India (@DownDetectorIN) April 3, 2023
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स सर्वर डाउन और नॉन-रिस्पॉन्सिव होने की बात बता रहे है। उल्लेखनीय है, कि इससे पहले एक अप्रैल को भी एसबीआई की ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रही थी। बीती 1 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 55 बजे एक ट्वीट कर स्टेट बैंक ने जानकारी दी थी, कि 1 अप्रैल को INB/YONO Lite/YONO Business/UPI की सर्विस 1.30 बजे से लेकर 4.45 मिनट तक उपलब्ध नहीं होंगी।
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 1, 2023
गौरतलब है, कि बीते कुछ दिनों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर शिकायत भी कर रहे है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के अलावा यूपीआई और योनो ऐप से जुड़ी सेवाएं भी काम नहीं कर रही हैं। फिलहाल स्टेट बैंक का अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक बयान समाने नहीं आया है।