12वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में ट्यूशन फीस जमा ना करने पर बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माजरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल पर 12वीं की छात्रा को बंधक का मामला सामने के बाद छात्रा के पिता ने स्कूल प्रशासन के विरुद्ध उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग को इस संबंध में शिकायत की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, देहराखास निवासी कुश कुमार चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है, कि उनकी पुत्री हिल्टन स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। 28 मार्च को स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) के दिन जब वह अपनी बेटी के साथ रिपोर्ट कार्ड लेने गए, तो स्कूल प्रशासन ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना करते हुए स्कूल फीस की मांग की।
स्कूल प्रशासन ने जिन छात्राओं की स्कूल टुयूशन फ़ीस जमा नहीं हुई थी, उन्हें तत्काल फ़ीस जमा करने के लिए कहा गया। इस पर पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए 15 अप्रैल तक फीस जमा करने को लेकर स्कूल प्रशासन को लिखित में प्रार्थना पत्र भी दिया था।
बीते बुधवार (5 अप्रैल 2023) को एक बार फिर फीस को लेकर उन्हें स्कूल बुलाया गया। छात्रा के पिता अकाउंट विभाग से बात करने के बाद घर लौट आये। इसके बाद जब उनकी बेटी घर आई, तो वह बेहद घबराई हुई थी। पूछने पर उनकी बेटी ने बताया, कि बुधवार को जब वह स्कूल गईं, तो फीस जमा नहीं करने की बात पर स्कूल प्रशासन ने उसे सुबह 7:45 से 10:45 बजे तक ऑफिस में बंधक बनाकर रखा, और किसी से मिलने भी नहीं दिया। स्कूल से घर आई छात्रा बेहद उदास थी और मानसिक रूप से तनाव में थी।
वहीं अभिभावक एकता समिति के अध्यक्ष लव चौधरी ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। बाल आयोग के सदस्य विनोद
कपरुवाण ने मीडिया को बताया, कि छात्रा का शिकायती पत्र मिला है। स्कूल की कार्यप्रणाली पहले भी विवादों में रही है। मामला आयोग में विचाराधीन है, और दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।