प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 अप्रैल 2023) को आज तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के साथ ही सिकंदराबाद से तिरुपति के यात्रा मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के बाद तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना दौरे के दौरान 11300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। तेलंगाना दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद पहुँचकर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भाग्यलक्ष्मी मंदिर और श्री वेंकटेश्वर धाम तिरुपति को जोड़ेगी। उल्लेखनीय है, कि यह तेलंगाना राज्य की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।
PM Shri @narendramodi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati. https://t.co/A1hG1Sv6Cy
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने तेलंगाना की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “तेलंगाना को AIIMS देने का सौभाग्य भी हमारी सरकार को ही मिला है। हालांकि केंद्र सरकार की इन कोशिशों के बीच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है… बहुत दुःख, बहुत दर्द होता है। केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और इस से नुकसान आप लोगों का हो रहा है। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे।”
केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और इस से नुकसान आप लोगों का हो रहा है। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे।
– पीएम @narendramodi #SwagatamModiJi
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
पीएम मोदी ने सीएम केसीआर पर निशाने साधते हुए कहा, “आज के नए भारत में देशवासियों की आशाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोग विकास के इन कार्यों से बहुत बौखलाए हुए हैं। ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं। तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है।”
ऐसे लोगों को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं। तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है।
– पीएम @narendramodi #SwagatamModiJi
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
पीएम मोदी ने कहा, हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर… सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।
हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ?
इस लिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर… सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे। pic.twitter.com/Txrhy6YUaT
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
बता दें, तेलंगाना दौरे के बाद पीएम मोदी शनिवार (8 अप्रैल 2023) की शाम तमिलनाडु दौरे पर होंगे। इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी रेलवे से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखने वाले है।
यही नहीं, पीएम चेन्नई हवाईअड्डे पर 2437 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह चेन्नई के अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री यहाँ करीब 3700 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
“