कुख्यात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में बीते शनिवार (15 अप्रैल 2023) को देर रात करीब साढ़े दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक हमलावर ने अतीक की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चलाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटआउट को अंजाम देने वाले हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने वीडियो कैमरा और माइक आईडी भी लगा रखी थी। दो शूटर जहां वीडियो कैमरा और माइक आईडी लिए हुए थे, जबकि उनका तीसरा साथी एक बैग को थामे हुआ था। जैसे ही अतीक व अशरफ अस्पताल के भीतर घुसे, तीनों ने अपने हाथ में थामे हुए वीडियो कैमरा, माइक, आईडी और बैग जमीन पर फेंक दिए और पिस्टल निकालकर अंधाधुन गोलियां बरसाने लगे।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोप में पुलिस ने लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी नाम के हमलावरों को गिरफ्तार किया है। लवलेश मूलतः बाँदा जिले, अरुण मौर्य हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपितों द्वारा अतीक व अशरफ को मारने के कारणों को लेकर अलग-अलग दावे किए गए है।
दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि प्रारंभिक जांच-पड़ताल में तीनों आरोपितों ने अतीक और अशरफ हत्याकांड की वजह उसके द्वारा रचे गए आतंक के माहौल को बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, कि पहले तो तीनों ने पुलिस को अलग-अलग बयान दिए, हालाँकि बाद में सबने एक साथ अतीक और अशरफ द्वारा लोगों की हत्याएँ करवाना, भूमि पर कब्जा व गवाहों को मार डालने जैसी हरकतों से स्वयं को आक्रोशित बताया। यह भी सामने आया है, कि तीनों आरोपितों पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके है।
वहीं टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार, अतीक ने कुछ समय पहले हत्या में शामिल रहे एक हमलावर के रिश्तेदार की हत्या करवाई थी। अतीक व उसके भाई की शूटर द्वारा हत्या इसी कत्ल का बदला बताया जा रहा है, हालाँकि तीनों शूटरों में किस शूटर के रिश्तेदार को अतीक ने मरवाया था, इसकी जानकारी अभी तक सार्वजानिक नहीं की गई है।
#BreakingNow | अतीक मर्डर: अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपी पर बड़ी खबर, हमलावर के एक रिश्तेदार को अतीक ने मरवाया था..बदला लेने के लिए की गई अतीक की हत्या
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं संवाददाता @manishtv9 @NAINAYADAV_06 #UttarPradesh #Prayagraj #AtiqueAhmed #UPPolice pic.twitter.com/uSFoSp41us
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 16, 2023
वारदात के बाद जो बातें सामने आ रही है, उससे इस बात का भी संदेह है, कि इसमें किसी बड़े सुपारी किलर गैंग का भी हाथ हो सकता है। दरअसल सूत्रों का कहना है, कि घटनास्थल से बरामद तीन असलहों में से एक इटैलियन पिस्टल भी थी, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। उल्लेखनीय है, कि इस प्रकार के आधुनिक हथियारों का उपयोग प्रोफेशनल गिरोह ही करते है। ऐसे में इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता, कि यह हत्याकांड सुपारी देकर अंजाम दिया गया हो।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता से घटना के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने, राज्य में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करने का निर्देश दिए है।