मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में नासूर बन रहे लैंड जिहाद से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। बीते रविवार (16 अप्रैल 2023) को योगनगरी ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज गंगा के आस-पास, गंगा के तटों और अनेकों जगहों पर अतिक्रमण हुआ है। हमने तय किया है, कि उत्तराखंड में हम ‘लैंड जिहाद’ और ‘मजार जिहाद’ बिल्कुल नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने ऐसे 1 हजार स्थान चिह्नित किए हैं, जहां पर इस प्रकार का अतिक्रमण हुआ है। उसको हटाने का काम हमने प्रारंभ कर दिया है। बता दें, राष्ट्रध्वनि अपने पूर्व के कई लेखों में देवभूमि उत्तराखंड में स्थित धर्मनगरी, पर्यटन स्थलों और आरक्षित वन क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण को क्रमबद्ध तरीके से अपने पाठको को बता चुका है।
#WATCH आज गंगा के आस-पास, गंगा के तटों और अनेकों जगहों पर अतिक्रमण हुआ है। हमने तय किया है कि उत्तराखंड में हम 'लैंड जिहाद' और 'मजार जिहाद' बिल्कुल नहीं होने देंगे। हमने ऐसे 1 हजार स्थान चिह्नित किए हैं जहां पर इस प्रकार का अतिक्रमण हुआ है। उसको हटाने का काम हमने प्रारंभ कर दिया… pic.twitter.com/qgcMNuCHKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस आह्वान का ऋषिकेश में उपस्थित संतजनो और श्रद्धालुओं ने हर्षध्वनि और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री धामी ने पिछले वर्ष 22 मई 2022 को देवभूमि उत्तराखंड में कुकुरमुत्ते की तरह उग आई अवैध मजारों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।
इसके बाद धामी सरकार ने अतिक्रमण पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दिसंबर 2022 और मार्च 2023 के मध्य कार्रवाई करते हुए लगभग 41 अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया था। इसी क्रम में अब धामी सरकार एक हजार अवैध मजारों की सूची बनाकर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई आरंभ करने जा रही है।